जब भी फिल्मी जगत के बेहतरीन कलाकारों की बात आती है तो कमल हासन का जिक्र जरूर किया जाता है। कमल हासन इंडस्ट्री के एक ऐसे एक्टर हैं, जो मुश्किल से मुश्किल किरदार भी बड़ी संजीदगी से निभाकर दर्शकों के दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ देते हैं। कमल हासन 7 नवंबर 2023 को अपना 69 वां जन्मदिन मना रहे हैं।
उन्होंने सिर्फ साउथ इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी ‘चाची 420’ समेत कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। कमल हासन सुपरस्टार ही नहीं संगीतकार, डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं। एक्टर के नाम सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके अलावा कमल हासन इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिनकी 1-2 नहीं बल्कि 7 फिल्में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी। अभिनेता ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। आज एक्टर के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़े कुछ बेहतरीन किस्से बताने जा रहे हैं।
खुद डायरेक्ट की फिल्म
कमल हासन की फिल्म ‘चाची 420’ साल 1997 में रिलीज हुई थी। ये एक फैमिली-कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म की कहानी और कमल हासन का किरदार लोगों को बहुत पसंद आई थी। दिलचस्प बात ये है कि कमल हासन ने ना सिर्फ इस फिल्म में लीड रोल प्ले किया था बल्कि डायरेक्शन की कमान भी खुद संभाली थी। फिल्म की कहानी से लेकर स्क्रीनप्ले तक लिखा था। इस फिल्म को पहले एक्ट्रेस किमी काटकर के पति शांतनु डायरेक्ट कर रहे थे, लेकिन एक्टर उनके डायरेक्शन से खुश नहीं थे और उन्होंने खुद इस फिल्म की कमान संभाली।
बतौर डायरेक्टर कमल की पहली फिल्म थी। इस फिल्म में कमल हासन के अलावा अलावा तब्बू, अमरीश पुरी, परेश रावल, ओम पुरी, आयशा जुल्का, नसार और चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फातिमा सना शेख लीड रोल में थे। कमल हासन की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 5 गुना ज्यादा कमाई के साथ एक इतिहास रच दिया था। इस फिल्म को बनाने में 4.50 करोड़ खर्च हुए थे और इसने दुनियाभर में 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर डाला था।
जब एक फिल्म देखकर कई जोड़ों ने की आत्महत्या
साल 1981 में कमल हासन और रति अग्निहोत्री की फिल्म एक-दूजे लिए रिलीज हुई थी। इस फिल्म को देखने के बाद कई कपल ने उसी तरह से आत्महत्या की कोशिश की, जिस तरह फिल्म के अंत में वासु और सपना नाम के किरदार करते हैं, जिनका रोल कमल हासन और रति अग्निहोत्री ने निभाया था। फिल्म में तमिल भाषी वासु को नॉर्थ इंडियन लड़की सपना से प्यार हो जाता है। दोनों गोवा में एक दूसरे के पड़ोसी होते हैं। जब इनकी शादी का मामला सामने आता है तो इनके परिवार वाले इसके लिए नहीं मनाते हैं।
दोनों को अलग करने की पूरी कोशिश करता है। और अंत में जब कोई रास्ता नहीं बचता है तो दोनों खुदकुशी कर लेते हैं। आत्महत्या के मामले रोकने के लिए सरकारी संस्थाओं ने मेकर्स से इस फिल्म का क्लाइमैक्स बदलने को कहा। मेकर्स ने बात मानते हुए क्लाइमैक्स बदला लेकिन दर्शकों की डिमांड पर पुराना ही क्लाइमैक्स दिखाया गया।
किसिंग सीन के लिए छोड़ दी स्मोकिंग
साल 2000 में कमल हासन और रानी मुखर्जी की फिल्म हे राम रिलीज हुई थी। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। फिल्म में रानी और कमल के बीच एक किसिंग सीन फिल्माया गया था। इस सीन के लिए कमल हासन ने स्मोकिंग छोड़ दी थी। एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें 11 साल की उम्र से सिगरेट पीने की लत थी, लेकिन फिल्मों में किसिंग सीन की वजह से उन्होंने सिगरेट छोड़ दी थी। कमल कहते ने कहा था कि “ज़रा सोचिए कि उस हीरोइन की क्या हालत होती होगी जिसे मैं दिनभर की कॉफी और सिगरेट के बाद शाम के समय किस करता होउंगा।”