केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा वीर सावरकर और महात्मा गांधी पर दिये गए बयान के बाद से ही मामले पर बहस छिड़ी हुई है। जहां एक तरफ कुछ लोग व राजनीतिक दल राजनाथ सिंह के बयान का विरोध कर रहे हैं तो वहीं कुछ दल उनका समर्थन करते हुए नजर आए। इसी सिलसिले में हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कमाल राशिद खान ने भी ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने आरएसएस पर तंज कसते हुए कहा कि 10 सालों में वे साबित कर देंगे कि आरएसएस के लोग ही स्वतंत्रता सेनानी हैं।
आरएसएस को लेकर किया गया कमाल राशिद खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक्टर ने ट्वीट में लिखा, “आरएसएस गलत नहीं है अगर वह भारत का इतिहास बदल रहे हैं तो। आरएसएस के लोगों ने स्वतंत्रता के लिए लड़ने से साफ इंकार कर दिया था, लेकिन अभी भी 20 से 30 प्रतिशत बेवकूफ लोग आरएसएस को मानते हैं।”
कमाल राशिद खान ने ट्वीट में आगे लिखा, “वे आरएसएस को देशभक्त और गांधी जी को गद्दार मानते हैं। 10 साल बाद आरएसएस यह साबित भी कर देगा कि स्वतंत्रता की लड़ाई केवल आरएसएस ने ही लड़ी थी।” केआरके के इस ट्वीट पर अब सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं।
जय हिंद नाम के यूजर ने कमाल राशिद खान के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “जब देश धर्म के आधार पर बंट चुका है तो हम अभी तक लड़ाई क्यों लड़ रहे हैं।” रजत नाम के यूजर ने लिखा, “उनकी सोच की कौन परवाह करता है। उन्हें बुलबुलों में रहने दो, कम से कम वे खुश तो हैं। मनुष्य क्या चाहता है, दिमाग की शांति और खुशी। वरना कोई भी सच नहीं बदल सकता है।”
धर्म द्विवेदी नाम के यूजर ने कमाल राशिद खान पर तंज कसते हुए लिखा, “भारत में आपका क्या योगदान है, क्योंकि आप जैसे लोग कभी भी कश्मीर के मुद्दों पर कुछ नहीं बोलते और हमेशा नशेड़ी गैंग का ही समर्थन करते हैं।” चेतन नाम के यूजर ने लिखा, “आप आरएसएस से इतना डरते क्यों हो। कभी इतिहास भी पढ़ लेते, आरएसएस को ब्रिटिश सरकार ने बैन किया हुआ था।”