उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे ही राज्य में सियासी हलचलें तेज होती जा रही हैं। जहां एक तरफ सत्तारूढ़ दल जनता को अपनी खूबियां बताने में लगा हुआ है तो वहीं विपक्षी दल भी लगातार उनपर हमला करते दिखाई दे रहे हैं। चुनाव से चंद दिनों पहले ही असदुद्दीन ओवैसी का भी विवादित बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि जब योगी मठ में चले जाएंगे तो तुम्हें कौन बचाएगा। इन सभी मामलों को लेकर अब बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कमाल राशिद खा ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने ओवैसी और सीएम योगी पर लोगों को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया है।
कमाल राशिद खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। अपने ट्वीट में कमाल राशिद खान ने यूपी के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी, साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा।
कमाल राशिद खान ने अपने ट्वीट में लिखा, “उत्तर प्रदेश के सभी हिंदू और मुस्लिमों को सीएम योगी और ओवैसी की चाल जरूर समझनी चाहिए। वे लोगों का कोई भला नहीं करने वाले हैं। वे सत्ता हथियाने के लिए केवल लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं।” कमाल राशिद खान के इस ट्वीट पर अब सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने कमाल राशिद खान के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “ओवैसी को पैसे ही वोटों का विभाजन करने के लिए मिलते हैं।” आमिर खान नाम के यूजर ने कमाल राशिद खान के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “और तुम सियासी लोगों को क्या समझते हो कि वो बिना अपनी लालच के ऐंवेई राजनीति में आ जाएं।”
वीर दास नाम के यूजर ने कमाल राशिद खान के ट्वीट का जवाब देते हुए कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान नदी किनारे दफनाई गई लाशों की तस्वीर साझा की। वीर दास ने लिखा, “वे किसी की भी जान की परवाह नहीं करते हैं। देखो न तो हिंदुओं का ख्याल किया गया और न ही अल्पसंख्यकों का।” नितन नाम के यूजर ने केआरके के ट्वीट पर तंज कसते हुए लिखा, “और हम जानते हैं कि कौन सी तथाकथित सेक्युलर पार्टी बीते सात दशकों से लोगों को बेवकूफ बना रही थी।”