कमाल आर खान अक्सर अपने बयानों और कमेंट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं। खासतौर पर उन्हें अलग तरह से फिल्मों के रिव्यू करने के लिए जाना जाता है। कई बार बी-टाउन के बड़े सितारे और फिल्में भी केआरके खराब रिव्यू का शिकार हो जाती हैं। लेकिन केआरके ने महिला प्रधान कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ का शानदार रिव्यू किया है, उनकी रिव्यू को लेकर तारीफ भी हो रही है। इस दौरान केआरके ने एक ब्लडंर भी कर दिया है।

केआरके ने कंगना की फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है। ‘मणिकर्णिका’ की तारीफ करते वक्त वह इतना भावनाओं में बह गए एक गलती कर बैठे। उन्होंने 1857 से जुड़ा एक तथ्य गलत बता दिया। फिल्म के रिव्यू की शुरुआत में केआरके ने कहा, ”फिल्म मणिकर्णिका रानी लक्ष्मीबाई की कहानी पर आधारित है। मैंने स्कूल में रानी के बारे में पढ़ा जरुर था, लेकिन फिल्म को देखने के बाद साफ हो पाया कि आखिर हुआ क्या था? रानी लक्ष्मीबाई 18 वीं सदी में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी थीं। जब अंग्रेजों ने लगभग पूरे भारत में अपना कब्जा बना लिया था और भगत सिंह ने मेरठ में आजादी का बिगुल बजा दिया था।”

 

बता दें कि भगत सिंह का उस वक्त जन्म भी नहीं हुआ था। भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को हुआ था। जबकि मेरठ में 1857 में क्रांति की शुरुआत मंगल पांडे ने की थी। मंगल पांडे ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया था। अपनी गलती के लिए केआरके ने ट्वीट पर माफी मांगी है। उन्होंने लिखा, ”मैंने रिव्यू में भगत सिंह का नाम लिया, जबकि वो मंगल पांडे थे। मुझे इसके लिए खेद है।” हालांकि यह अकाउंट वैरिफाइड नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि यह केआरके का ही अकाउंट है।

PHOTOS: बेबाक होने के साथ-साथ बेहद बोल्ड भी हैं कंगना रनौत[/caption]