कोरोना वायरस को प्रकोप के चलते देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लागू है। ऐसे में बॉलीवुड स्टार अपने-अपने घरों में कैद हैं और खुद को व्यस्त रखने और फैंस का मनोरंजन करने के लिए खूब टिक टॉक वीडियो बना रहे हैं। इसी को लेकर बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान (Kamaal Khan) यानी केआरके ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया है।

कमाल खान ने ट्वीट किया, ‘क्या आप जानते है? सबसे अच्छी किसकी क्वारंटीन चल रही है। केवल उनकी जिनकी बीवी एक्ट्रेस है। दिन भर टिक टॉक वीडियो बनाते हैं। चंद दिनों के लिए सबने अपने आपको शाहरुख खान (SRK) मान लिया है।’ एक्टर के इस ट्वीट पर लोग उनको ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इसका मतलब आप सबसे खराब क्वारंटीन में हो।’

इसके साथ ही एक यूजर ने कमाल खान को निशाने पर लेते हुए लिखा, ‘और तू गरीबों का एसआरके।’ एक अन्य ने लिखा, ‘भाई डायलॉग बदलिए। आपने आपको केआरके मान लिया है। गर्व महसूस होगा।’ एक यूजर ने लिखा, ‘शाहरुख खान एक ही है और एक ही रहेगा भाई।’ एक अन्य ने लिखा, ‘जैक्लीन के बारे में भी कुछ लीखिए। सीरियल किलर में आपकी पसंदीदा है।’

बता दें कमाल खान अपने ट्वीट को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में कमाल खान ने बंगाल और गुजरात में कोरोना मरीजों की तुलना कर ट्रोल हो गए थे।

कमाल खान ने पत्रकार सुधीर चौधरी पर हमला बोलते हुए लिखा था, कोरोना के बंगाल में तक़रीबन 1000 मरीज़ हैं और गुजरात में तक़रीबन 6000 मरीज हैं! लेकिन “सुधीर चौधरी” भाई की माने तो गुजरात में चिंता की कोई बात नहीं है! लेकिन “बंगाल” में हालात बहुत ख़राब हैं! भाई। इतने सालों के बाद मुझे पता चला कि आप कितने सच्चे इंसान हो!