इन दिनों अपने अलग अंदाज़ के लिए जानने वाली अभिनेत्री कल्कि कोचलिन काफी चर्चे में हैं। कल्कि की अपकमिंग फिल्म ‘मार्गरीटा’ को बॉलीवुड से काफी प्रशंसा मिल रही है।
कल्कि का अभिनय देख सुपरस्टार आमिर खान बी अपने आंसू नहीं रोक पाए।
कल्कि की मानें तो आमिर खान को उनकी पत्नी किरण राव ने फिल्म ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’ देखने के लिए ज़ोर दिया था लेकिन जब आमिर ने फिल्म देखी तो वे अपने आंसू नहीं रोक पाए।
कल्कि (31) ‘पीके’ स्टार से मिली सराहना से बहुत खुश हैं।
उन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘आमिर को फिल्म पसंद आयी। वह फिल्म देखकर रो पड़े। मेरे बगल में बैठकर उनका मुझसे यह कहना सपने जैसा है कि ‘कल्कि, मैं लोगों को इस फिल्म को देखने के लिए प्रेरित करने की खातिर क्या कर सकता हूं।’ यह शानदार है।’
PHOTOS: ‘मार्गरिटा विद ए स्ट्रॉ’ की स्पेशल स्क्रीनिंग, आमिर ख़ान और किरण राव बने होस्ट
उन्होंने कहा, ‘किरण ने पहले यह देखा और उनसे कहा, ‘आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए’ तो उन्होंने कहा कि इस फिल्म में कौन सी बड़ी बात है। लेकिन जब उन्होंने फिल्म देखी तो वह रो पड़े। ’ अभिनेत्री ने कहा कि वह इस बात से रोमांचित हैं कि जिस फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सवों में वाहवाही हासिल की उसे अब भारतीय दर्शक भी देखेंगे।
(इनपुट भाषा से भी)