प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ आखिरकार आज यानी 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी, अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी अहम भूमिका में है।

सोशल मीडिया पर ऑडियंस अपने पॉजिटिव रिव्यू शेयर कर रही है। जाहिर है कि साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कल्कि’ को साल 2024 की सबसे बड़ी रिलीज माना जा रहा है।

वहीं इन सबके बीच फैंस अब ये जानने के लिए भी बेसब्र हो रहे है कि ये फिल्म ओटीटी पर कब और कहां स्ट्रीम होगी। आइए आपको बताते हैं कि प्रभास की मल्टीस्टारर फिल्म को किस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे?

‘कल्कि 2898 एडी’ के राइट्स 2 प्लेटफॉर्म के पास

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘कल्कि 2898 एडी’ का कुल बजट 600 करोड़ रुपये है। ये पैन-इंडिया फिल्म, शानदार वीएफएक्स और सीजीआई इफेक्ट्स के साथ एक ग्रैंड सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने का वादा करती है। फिल्म का काफी बज देखा जा रहा है और प्रभास की इस साइंस-फाई फिल्म को पहले दिन देखने के लिए सिनेमाघरों में जबरदस्त भीड़ भी नजर आई।

इसी बीच इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म की डिटेल सामने आ गई है। मेकर्स ने फिल्म के ओटीटी राइट्स बेचकर मोटी कमाई कर ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘कल्कि 2898 एडी’ के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स एक नहीं बल्कि दो प्लेटफॉर्म को बेचे गए हैं। कथित तौर पर जहां नेटफ्लिक्स ने फिल्म के हिंदी राइट्स खरीदे हैं, तो वहीं अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म के साउथ राइट्स खरीदे हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म

रिपोर्ट्स के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने फिल्म के राइट्स 175 करोड़ रुपये में खरीदे हैं, जबकि अमेजन प्राइम वीडियो के साथ ये डील करीब 200 करोड़ रुपये में फिक्स की गई है। थिएट्रिकल रिलीज के लगभग दो महीने बाद फिल्म नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर कर सकती है। यानी अगस्त के एंड में फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने की उम्मीद है। हालांकि मेकर्स की ओर से ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है। ऐसे में मेकर्स अभी पूरा फोकस बॉक्स ऑफिस पर होने वाले प्रॉफिट पर कर रहे हैं।