Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1: कल्कि 2898 एडी ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है, यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस ओपनर बनकर उभरी है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, कल्कि 2898 एडी ने अपने पहले दिन भारत में 95 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह फिल्म तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है और भारत में फिल्म ने अपने तेलुगु वर्जन से सबसे ज्यादा कमाई की है।

95 करोड़ रुपये के नेट कलेक्शन में से 64.5 करोड़ रुपये तेलुगु से आए। इसके बाद हिंदी में 24 करोड़ रुपये, तमिल में 4 करोड़ रुपये, मलयालम में 2.2 करोड़ रुपये और कन्नड़ में 30 लाख रुपये की कमाई हुई। कल्कि 2898 एडी ने तेलुगु में कुल 85.15 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी देखी।

फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिले जुले रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। फिल्म ने शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘जवान का ओपनिंग डे का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। हालांकि फिल्म कितनी बड़ी होगी क्या जवान का लाइफटाइम रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ये कहना अभी जल्दबाजी होगी।

हालांकि 95 करोड़ का ये आंकड़ा अभी फाइनल नहीं है, इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है। आइए आपको बताते हैं, पहले दिन इंडिया में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों के नाम।

भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्में

आरआरआर133 करोड़
बाहुबली 2121 करोड़
केजीएफ 2 116 करोड़
सालार 1 90.7 करोड़
साहो 89 करोड़
जवान75 करोड़

कल्कि 2898 एडी में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।