Kalank Title Song Release: फिल्म कलंक का टाइटल ट्रैक दर्शकों के सामने आ चुका है। इस ट्रैक को कल यानी 29 मार्च को रिलीज किया जाना था। लेकिन सॉन्ग मेकर्स इस गाने के बेहतरीन वर्जन को दर्शकों के सामने लेकर आना चाहते थे। इसलिए इस फिल्म को कल रिलीज न करते हुए आज यानी 30 मार्च शनिवार को दर्शकों के सामने पेश किया गया। कलंक के टाइटल ट्रैक में वरुण धवन और आलिया भट्ट मुख्य रूप से दिखाई दे रहे हैं। वहीं फिल्म के अन्य कलाकार माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा फ्रेम में कम नजर आ रहे हैं।
गाने में जितनी देर वरुण और आलिया को दिखाया गया है दोनों एक्टर्स ही बेहद शानदार लग रहे हैं। आलिया गाने में क्रीम कलर के शरारे में दिख रही हैं। वहीं वरुण ने भी लाइट कलर का कुर्ता पहना हुआ है। गाने को अरिजीत ने अपनी मखमली आवाज दी है। इस गाने को लिखा अमिताभ भट्टाचार्या ने है, वहीं इसका म्यूजिक प्रीतम का है। इस गाने की तारीफ एक तरफ और गाने को गा रहे अरिजीत की अलग तारीफें हो रही है। ऐसे में अरिजीत फैन्स के लिए ये गाना किसी ट्रीट से कम नहीं है। यहां देखें गाना:-
फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होने जा रही फिल्म कलंक का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में वरुण, आलिया के अलावा माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, कुणाल खेमु और आदित्य रॉय कपूर भी हैं। फिल्म को करण जौहर के साथ साजिद नाडियावाला, हीरो जौहर और अपूर्वा मेहता प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म को डायरेक्ट अभिषेक वर्मन कर रहे हैं।