KALANK: अभिषेक वरमन के डायरेक्शन में बनी मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ के पिछले दिनों कई सारे पोस्टर्स सामने आए। फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू भी हैं। इतनेसारे सितारों से सजी इस फिल्म से एक-एक कर इन स्टार्स के फर्स्ट लुक को फैन्स के आगे रिवील किया गया। सबसे पहले वरुण धवन का पोस्टर सामने आया, जिसमें वरुण आंखों में काजल लगाए दिखाई दिए थे।

दूसरा पोस्टर आदित्य रॉय कपूर का था। तीसरा पस्टर संजय दत्त का सामने आया था। इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा और आलिया भट्ट का लुक भी फिल्म से पोस्टर के जरिए जारी किया गया था। संजय दत्त के पोस्ट को लेकर खास फैक्ट सामने आया है। दरअसल, फिल्म में संजय के रोल का उनके पिता सुनील दत्त से गहरा कनेक्शन है। इस फिल्म में संजय दत्त बलराज चौधरी के किरदार में हैं। बता दें, सुनील दत्त को असल में बलराज दत्त कहकर पुकारा जाता था।

फिल्मों में कदम रखने के बाद सुनील दत्त ने अपना नाम बदल दिया था। ऐसे में उन्होंने अपना नाम बलराज से सुनील कर लिया था। दरअसल, उस वक्त एक्टर बलराज साहनी उस समय बॉलीवुड में लेजेंड एक्टर थे, ऐसे में सुनील दत्त नहीं चाहते थे कि उन दोनों के नामों के बीच दर्शकों को कोई कन्फ्यूजन हो। ऐसे में उन्होंने अपना नाम बदल डाला।

बता दें, फिल्म को करण जौहर, साजिद नाडियावाला, हीरो जौहर, यश जौहर और अपूर्वा मेहता ने प्रोड्यूस किया है। kalank को फॉक्स स्टार स्टूडियोज प्रेजेंट कर रहे हैं। ये मल्टीस्टारर फिल्म इसी साल रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को साल की बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। ऐसे में कलंक को लेकर दर्शकों के मन में काफी एक्साइटमेंट है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)