Tamilrockers Leaks Kalank Full Movie Online to Download: मल्टीस्टारर फिल्म कलंक सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। 17 अप्रैल को रिलीज हुई कलंक शुरुआत में तो सबको पसंद आई, बाद में फिल्म को निगेटिव रिव्यूज भी मिले। हालांकि फिल्म ने पहले दिन धमाकेदार कमाई की है। कलंक को लेकर अब एक और खबर आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 80 करोड़ के बजट से बनाई गई ये फिल्म ऑनलाइन लीक कर दी गई है। कलंक को पाइरेसी साइट तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्ममेकर्स को फिल्म लीक की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
पहले ही फिल्म को निगेटिव रिव्यूज मिले हैं। ऐसे में अब लीक की वजह से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कलंक को और घाटा हो सकता है। यह पहली बार नहीं है जब कोई फिल्म तमिलरॉकर्स पाइरेसी साइट का निशाना बनी हो। इससे पहले अक्षय कुमार की ‘केसरी’, विक्की कौशल की ‘उरी’, अनुपम खेर की ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ जैसी फिल्मों को भी तमिलरॉकर्स चूना लगा चुके हैं। इसके बाद अब ‘कलंक’ को इस कंडीशन से सरवाइव करना पड़ रहा है।
इन फिल्मों के अलावा रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ भी तमिलरॉकर्स ने लीक कर दी थी। बकायदा इस फिल्म को लीक करने के लिए तो ट्विटर पोस्ट के जरिए संदेश जारी किया गया था। बाद में तमिलरॉकर्स के उस ट्विटर अकाउंट को बैन कराया गया था।
तमिलरॉकर्स पाइरेसी साइट्स वाले इतनी आसानी से हार नहीं मानते हैं। कितना भी जोर लगा लो, हर बार ये बैन के बाद भी किसी न किसी तरह से वापसी कर लेते हैं। तमिलरॉकर्स की कई साइट्स को अब तक सरकार बैन करा चुकी है। लेकिन हर बार नए डॉमेन के साथ ये साइट्स वापसी कर मेकर्स और फिल्म प्रोड्यूसर्स को परेशान करती है।