Kalank Box Office Collection Day 5: मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। पहले दिन के बाद ‘कलंक’ फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। ट्रेड पंडितों का कहना है कि ‘कलंक’ को बॉक्स ऑफिस पर तेजी दिखाने की आवश्यकता है। फिल्म की कमाई में शनिवार को बुधवार की तुलना में 50 प्रतिशत की गिरावट हुई। रविवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 11.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म ने शनिवार को 9 करोड़ 25 लाख रुपए का बिजनेस किया। शुक्रवार को 11 करोड़ 60 लाख रुपए और गुरुवार को 11 करोड़ 45 लाख रुपए का बिजनेस किया है। बुधवार यानि ओपनिंग डे पर फिल्म ने 21 करोड़ 6 लाख रुपए की कमाई की थी। ऐसे में फिल्म की टोटल कमाई हो चुकी है- 66.03 करोड़ रुपए।
‘कलंक’ साल 2019 की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसके साथ ही आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी की भी सबसे ज्यादा कमाई (पहले दिन) करने वाली फिल्म बन गई है। वरुण और आलिया की आखिरी रिलीज ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ ने 12 करोड़ 25 लाख रुपए ओपनिंग डे पर कमाए थे। फिलहाल ‘कलंक’ को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म का रविवार तक कुल कलेक्शन 60-65 करोड़ रुपए हो सकता है। ‘कलंक’ भारत के अलावा विदेश में भी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने तीन दिनों में 20 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
#Kalank is rejected… Has a lacklustre *extended* opening weekend… Will find it difficult to sustain on weekdays… Arrival of #AvengersEndgame [on Fri] will hit biz hard… Wed 21.60 cr, Thu 11.45 cr, Fri 11.60 cr, Sat 9.75 cr, Sun 11.63 cr. Total: ₹ 66.03 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 22, 2019
Highlights
100 करोड़ नहीं छू पाएगी फिल्म!
बाप रे ऐसा रिव्यू- कलंक को निगेटिव रिव्यू मिलने पर दर्शकों ने दिया रिएक्शन
कलंक की 5वें दिन की कमाई के लिए ये क्या बोल रहे दर्शक
कलंक को लेकर ली जा रही चुटकी
अक्षय के फैन्स दिल खोलकर खुशी मना रहे हैं औऱ कलंक का मजाक उड़ा रहे हैं...
कहा जा रहा है कि अगर फिल्म कलंक ट्रेडिशनल तौर पर शुक्रवार को ही रिलीज होती तो इतना भी कभी नहीं कमा पाती जिसना फिल्म कलंक ने कमाया है....
ओपनिंग वीकेंड में तीसरा स्थान पाने पर कलंक के फैन्स को अक्षय कुमार के फैन्स चिढ़ा रहे हैं।
ओपनिंग वीकेंड में रिकॉर्ड बनाने के लिए तीसरे स्थान पर रही कलंक
कलंक को सिरे से नकार चुकी है जनता, हो गई है रिजेक्ट...
रविवार को फिल्म ने 11 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। 66 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी फिल्म कलंक।
वरुण धवन के फैन्स कर रहे दरख्वास्त, कलंक न देखने की भूल न करना....
सोनाक्षी के फैन्स खफा, किया गया दावा- 'काटे गए हैं एक्ट्रेस के सीन'
'फिल्म के कैरेक्टर भी हैं कन्फ्यूज्ड'
kalank को मिल रहे निगेटिव रिव्यूज, दिए जा रहे 2 स्टार्स
'बड़े बजट की फिल्म जनता को नहीं बना सकती बेवकूफ'
सोशल मीडिया पर ट्रो हो रही कलंक, दर्शक बोल रहे ऑडियंस ऐसे देख रही करण जौहर की फिल्म...
'कलंक' से ऐसे लिए जा रहे मजे...
kalank के आगे पीछे इस वक्त कोई ऐसी फिल्म नहीं है जो कि उसे टक्कर दे सके। इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' और 'द ताशकंद फाइल्स' आई थी। अक्षय की फिल्म ने तो जबरदस्त कमाई की। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 'द ताशकंदफाइल्स' ओंधे मुंह गिर गई थी। इसके बाद फिल्म कलंक सिनेमाघरों में अपने स्पेस को एंजॉय कर रही है। लेकिन दर्शक इस फिल्म से काफी पक चुके हैं।
करण जौहर की फिल्म में नहीं है दम, दूसरी फिल्मों को बड़े पर्दे पर मिले जगह- हो रही मांग।
'BOLLYWOOD पर बहुत बड़ा कलंक है ये फिल्म'- करण जौहर की फिल्म को मिल रहे ताने
ऐसे उड़ाया जा रहा 'कलंक' और फिल्म के सितारों का मजाक
कई सिनेमाघरों में कलंक को कहा गया 'बिग नो'!
कलंक के बचाव में अब फैन्स आने लगे हैं। सपोर्टर्स का कहना है कि 'फिल्म जिन्हें समझ नहीं आ रही, न आए। हमें तो फिल्म खूब पसंद आई है...'
फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म लंथी है। ऐसे में कुछ लोग कह रहे हैं कि मात्र यही फिल्म लंबी नहीं है। इसके अलावा और भी कई फिल्में ऐसी हैं...
जहां दर्शक इस फिल्म को बॉलीवुड में कलंक कर रहे हैं और इस फिल्मको वरुण की एक और फ्लॉप मान रहे हैं। ऐसे में वरुण के फैन्स उन्हें सपोर्ट करने आगे आ रहे हैं।
फिल्म में लंबे-लंबे संवाद और बहुत सारा समय लेती फिल्म दर्शकों के लिए उबाव साबित हो रही है। ऐसे में सिनेमाघरों में दर्शकों का बैठना काफी मुश्किल हो रहा है।
इस फिल्म को लेकर वरुण धवन के लिए कहा जा रहा है कि वरुण एक सुपरस्टार हैं ऐसे में वरुण की एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। पहले अक्टूबर, फिर सुई धागा और अब ये'कलंक'।
कलंक ने देश के अलावा विदेशों में की ऐसी कमाई....
फिल्म कलंक को कमाई करने के लिए लॉन्ग वीकेंड मिला। बुधवार 17 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म कलंक को गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को जी भर कर कमाई करने का मौका मिला। खास बात ये है कि इस फिल्म को कड़ी टक्कर देने के लिए कोई फिल्म इस वक्त सिनेमाघरों में नहीं आई है।
फिल्म कलंक दर्शकों का दिल कुछ खास नहीं जीत पाई है। इस फिल्म से फैन्स बहुज ज्यादा उम्मीद लगाे बैठे थे। लेकिन फिल्म की पटकथा दर्शकों को लुभा नहीं पाई। हालांकि फिल्म की सिनेमेटोग्राफी काफी पसंद की गई है।
कलंक को लेकर अंदाजे लगाए गए थे कि ये फिल्म कुछ तो धमाल मचाएगी। फिल्म ने पहले दिन अच्छी खासी कमाई भी की। लेकिन फिल्म को निगेटिव रिव्यूज मिले। ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
बता दें, फिल्म कलंक ने साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों में टॉप पर अपना नाम दर्ज कराया है। फिल्म कलंक ने अक्षय कुमार की केसरी का ये रिकॉर्ड तोड़ा। अभी तक केसरी ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम पर होल्ड कर रखा था।
फिल्म कलंक ने अब तक कुल 54 करोड़ से ज्यादा कीकमाई की है।
फिल्म कलंक सिनमाघरों में ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है। हालांकि ट्रेड पंडितों के मुताबिक ये फिल्म इस वक्त अंडरपरफॉर्मिंग है। ऐसे में फिल्म के लाइफ टाइम कलेक्शन को लेकर फिक्र जताई जा रही है।