Kalank Box Office Collection Day 5: मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। पहले दिन के बाद ‘कलंक’ फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। ट्रेड पंडितों का कहना है कि ‘कलंक’ को बॉक्स ऑफिस पर तेजी दिखाने की आवश्यकता है। फिल्म की कमाई में शनिवार को बुधवार की तुलना में 50 प्रतिशत की गिरावट हुई। रविवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 11.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म ने शनिवार को 9 करोड़ 25 लाख रुपए का बिजनेस किया। शुक्रवार को 11 करोड़ 60 लाख रुपए और गुरुवार को 11 करोड़ 45 लाख रुपए का बिजनेस किया है। बुधवार यानि ओपनिंग डे पर फिल्म ने 21 करोड़ 6 लाख रुपए की कमाई की थी। ऐसे में फिल्म की टोटल कमाई हो चुकी है- 66.03 करोड़ रुपए।

‘कलंक’ साल 2019 की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसके साथ ही आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी की भी सबसे ज्यादा कमाई (पहले दिन) करने वाली फिल्म बन गई है। वरुण और आलिया की आखिरी रिलीज ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ ने 12 करोड़ 25 लाख रुपए ओपनिंग डे पर कमाए थे। फिलहाल ‘कलंक’ को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म का रविवार तक कुल कलेक्शन 60-65 करोड़ रुपए हो सकता है। ‘कलंक’ भारत के अलावा विदेश में भी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने तीन दिनों में 20 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

Live Blog

16:52 (IST)22 Apr 2019
100 करोड़ नहीं छू पाएगी फिल्म!

100 करोड़ नहीं छू पाएगी फिल्म!

15:39 (IST)22 Apr 2019
बाप रे ऐसा रिव्यू- कलंक को निगेटिव रिव्यू मिलने पर दर्शकों ने दिया रिएक्शन

बाप रे ऐसा रिव्यू- कलंक को निगेटिव रिव्यू मिलने पर दर्शकों ने दिया रिएक्शन

15:24 (IST)22 Apr 2019
कलंक की 5वें दिन की कमाई के लिए ये क्या बोल रहे दर्शक

कलंक की 5वें दिन की कमाई के लिए ये क्या बोल रहे दर्शक

15:05 (IST)22 Apr 2019
कलंक को लेकर ली जा रही चुटकी

कलंक को लेकर ली जा रही चुटकी

13:58 (IST)22 Apr 2019
कलंक का मजाक उड़ा रहे अक्षय कुमार के फैन्स

अक्षय के फैन्स दिल खोलकर खुशी मना रहे हैं औऱ कलंक का मजाक उड़ा रहे हैं...

13:22 (IST)22 Apr 2019
'शुक्रवार को रिलीज होती 'कलंक', तो कभी नहीं कमा पाती इतना पैसा'

कहा जा रहा है कि अगर फिल्म कलंक ट्रेडिशनल तौर पर शुक्रवार को ही रिलीज होती तो इतना भी कभी नहीं कमा पाती जिसना फिल्म कलंक ने कमाया है....

 

13:21 (IST)22 Apr 2019
अक्षय के फैन्स ने ली वरुण धवन के फैन्स की फिरकी....

ओपनिंग वीकेंड में तीसरा स्थान पाने पर कलंक के फैन्स को अक्षय कुमार के फैन्स चिढ़ा रहे हैं। 

13:19 (IST)22 Apr 2019
ओपनिंग वीकेंड में रिकॉर्ड बनाने के लिए तीसरे स्थान पर रही 'कलंक'

ओपनिंग वीकेंड में रिकॉर्ड बनाने के लिए तीसरे स्थान पर रही कलंक

13:14 (IST)22 Apr 2019
कलंक को सिरे से नकार चुकी है जनता, हो गई है रिजेक्ट...

कलंक को सिरे से नकार चुकी है जनता, हो गई है रिजेक्ट...

13:13 (IST)22 Apr 2019
जानें रविवार को 'कलंक' ने की कितनी कमाई

रविवार को फिल्म ने 11 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। 66 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी फिल्म कलंक।

13:04 (IST)22 Apr 2019
वरुण धवन के फैन्स कर रहे दरख्वास्त, कलंक न देखने की भूल न करना....

वरुण धवन के फैन्स कर रहे दरख्वास्त, कलंक न देखने की भूल न करना....

12:33 (IST)22 Apr 2019
सोनाक्षी के फैन्स खफा, किया गया दावा- 'काटे गए हैं एक्ट्रेस के सीन'

सोनाक्षी के फैन्स खफा, किया गया दावा- 'काटे गए हैं एक्ट्रेस के सीन'

12:31 (IST)22 Apr 2019
'फिल्म के कैरेक्टर भी हैं कन्फ्यूज्ड'

'फिल्म के कैरेक्टर भी हैं कन्फ्यूज्ड'

12:29 (IST)22 Apr 2019
kalank को मिल रहे निगेटिव रिव्यूज,  दिए जा रहे 2 स्टार्स

kalank को मिल रहे निगेटिव रिव्यूज,  दिए जा रहे 2 स्टार्स

12:28 (IST)22 Apr 2019
'बड़े बजट की फिल्म जनता को नहीं बना सकती बेवकूफ'

'बड़े बजट की फिल्म जनता को नहीं बना सकती बेवकूफ'

12:13 (IST)22 Apr 2019
सोशल मीडिया पर ट्रो हो रही कलंक, दर्शक बोल रहे ऑडियंस ऐसे देख रही करण जौहर की फिल्म...

सोशल मीडिया पर ट्रो हो रही कलंक, दर्शक बोल रहे ऑडियंस ऐसे देख रही करण जौहर की फिल्म...

11:59 (IST)22 Apr 2019
सोशल मीडिया पर 'कलंक' से ऐसे लिए जा रहे मजे...

'कलंक' से ऐसे लिए जा रहे मजे...

11:55 (IST)22 Apr 2019
कलंक से पक रहे दर्शक!

kalank के आगे पीछे इस वक्त कोई ऐसी फिल्म नहीं है जो कि उसे टक्कर दे सके। इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' और 'द ताशकंद फाइल्स' आई थी। अक्षय की फिल्म ने तो जबरदस्त कमाई की। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 'द ताशकंदफाइल्स' ओंधे मुंह गिर गई थी। इसके बाद फिल्म कलंक सिनेमाघरों में अपने स्पेस को एंजॉय कर रही है। लेकिन दर्शक इस फिल्म से काफी पक चुके हैं।

11:28 (IST)22 Apr 2019
'करण जौहर की फिल्म में नहीं है दम, दूसरी फिल्मों को बड़े पर्दे पर मिले जगह'- हो रही मांग

करण जौहर की फिल्म में नहीं है दम, दूसरी फिल्मों को बड़े पर्दे पर मिले जगह- हो रही मांग।

 

11:27 (IST)22 Apr 2019
'BOLLYWOOD पर बहुत बड़ा कलंक है ये फिल्म'- करण जौहर की फिल्म को मिल रहे ताने

'BOLLYWOOD पर बहुत बड़ा कलंक है ये फिल्म'- करण जौहर की फिल्म को मिल रहे ताने

11:26 (IST)22 Apr 2019
ऐसे उड़ाया जा रहा 'कलंक' और फिल्म के सितारों का मजाक

ऐसे उड़ाया जा रहा 'कलंक' और फिल्म के सितारों का मजाक

11:18 (IST)22 Apr 2019
कई सिनेमाघरों में कलंक को कहा गया 'बिग नो'!

कई सिनेमाघरों में कलंक को कहा गया 'बिग नो'!

11:04 (IST)22 Apr 2019
'जिन्हें कलंक नहीं आई पसंद न आए, हमें तो खूब भायी फिल्म..'

कलंक के बचाव में अब फैन्स आने लगे हैं। सपोर्टर्स का कहना है कि 'फिल्म जिन्हें समझ नहीं आ रही, न आए। हमें तो फिल्म खूब पसंद आई है...'

10:52 (IST)22 Apr 2019
फिल्म के सपोर्ट में कह रहे मात्र कलंक ही नहीं है लेंथी फिल्म....

फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म लंथी है। ऐसे में कुछ लोग कह रहे हैं कि मात्र यही फिल्म लंबी नहीं है। इसके अलावा और भी कई फिल्में ऐसी हैं...

10:50 (IST)22 Apr 2019
वरुण के फैन्स ने किया उन्हें सपोर्ट

जहां दर्शक इस फिल्म को बॉलीवुड में कलंक कर रहे हैं और इस फिल्मको वरुण की एक और फ्लॉप मान रहे हैं। ऐसे में वरुण के फैन्स उन्हें सपोर्ट करने आगे आ रहे हैं। 

10:34 (IST)22 Apr 2019
फिल्म देख कर उबरहे दर्शक...

फिल्म में लंबे-लंबे संवाद और बहुत सारा समय लेती फिल्म दर्शकों के लिए उबाव साबित हो रही है। ऐसे में सिनेमाघरों में दर्शकों का बैठना काफी मुश्किल हो रहा है।

10:16 (IST)22 Apr 2019
वरुण के करियर में 'कलंक'

इस फिल्म को लेकर वरुण धवन के लिए कहा जा रहा है कि वरुण एक सुपरस्टार हैं ऐसे में वरुण की एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। पहले अक्टूबर, फिर सुई धागा और अब ये'कलंक'।

10:14 (IST)22 Apr 2019
कलंक ने देश के अलावा विदेशों में की ऐसी कमाई....

कलंक ने देश के अलावा विदेशों में की ऐसी कमाई....

10:09 (IST)22 Apr 2019
फिल्म को मिला लॉन्ग वीकेंड...

फिल्म कलंक को कमाई करने के लिए लॉन्ग वीकेंड मिला। बुधवार 17 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म कलंक को गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को जी भर कर कमाई करने का मौका मिला। खास बात ये है कि इस फिल्म को कड़ी टक्कर देने के लिए कोई फिल्म इस वक्त सिनेमाघरों में नहीं आई है।

09:55 (IST)22 Apr 2019
कलंक से ज्यादा उम्मीद लगा बैठे थे दर्शक..

फिल्म कलंक दर्शकों का दिल कुछ खास नहीं जीत पाई है। इस फिल्म से फैन्स बहुज ज्यादा उम्मीद लगाे बैठे थे। लेकिन फिल्म की पटकथा दर्शकों को लुभा नहीं पाई। हालांकि फिल्म की सिनेमेटोग्राफी काफी पसंद की गई है।

09:37 (IST)22 Apr 2019
निगेटिव रिव्यूज की वजह से 'कलंक'को हो रहा नुकसान!

कलंक को लेकर अंदाजे लगाए गए थे कि ये फिल्म कुछ तो धमाल मचाएगी। फिल्म ने पहले दिन अच्छी खासी कमाई भी की। लेकिन फिल्म को निगेटिव रिव्यूज मिले। ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

09:28 (IST)22 Apr 2019
केसरी के रिकॉर्ड को तोड़ 'कलंक' ने यहां दर्ज कराया अपना नाम...

बता दें, फिल्म कलंक ने साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों में टॉप पर अपना नाम दर्ज कराया है। फिल्म कलंक ने अक्षय कुमार की केसरी का ये रिकॉर्ड तोड़ा। अभी तक केसरी ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम पर होल्ड कर रखा था।

09:17 (IST)22 Apr 2019
अभी तक इतना बिजनेस कर चुकी है कलंक...

फिल्म कलंक ने अब तक कुल 54 करोड़ से ज्यादा कीकमाई की है।

09:16 (IST)22 Apr 2019
कलंक के लाइफटाइम कलेक्शन को लेकर जताई जा रही चिंता...

फिल्म कलंक सिनमाघरों में ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है। हालांकि ट्रेड पंडितों के मुताबिक ये फिल्म इस वक्त अंडरपरफॉर्मिंग है। ऐसे में फिल्म के लाइफ टाइम कलेक्शन को लेकर फिक्र जताई जा रही है।