Kalank Box Office Collection Day 2: वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म कलंक फैन्स को पसंद आई है। हालांकि इस फिल्म को क्रिटिक्स के पॉजिटिव रिव्यूज नहीं मिले हैं। फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज हुई है। ऐसे में बुधवार को रिलीज हुई इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर लॉन्ग वीकेंड का फायदा जरूर मिलेगा। माना जा रहा था कि फिल्म ओपनिंग डे पर ये फिल्म छप्पर फाड़ कमाई करेगी। कलंक को लेकर 20 करोड़ की कमाई का अनुमान लगाया गया था। ऐसे में फिल्म ने वाकयी बीस करोड़ से ज्यादा की कमाई की। तो वहीं दूसरे दिन यानी गुरुवार को फिल्म ने 11.45 करोड़ रुपए कमाए। पहले (21.60 करोड़) और दूसरे दिन की कमाई मिल कर फिल्म का टोटल कलेक्शन हो गया है- 33.05 करोड़ रुपए।

हालांकि इस फिल्म को मिले निगेटिव रिव्यूज से आशंका जताई जा रही थी कि इस फिल्म के रिव्यूज का असर अब आने वाले दिनों पर होने वाले कलेक्शन पर पड़ सकता है। बताते चलें फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य राय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त जैसे दिग्गज सितारे लीड भूमिका में हैं। फिल्म को पब्लिक और क्रिटिक्स की भी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं।

Live Blog

17:23 (IST)19 Apr 2019
पहले वीक में धमाकेदार कमाई

कलंक को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म वीकेंड में धमाकेदार कमाई करने में सफल होगी। उम्मीद है कि फिल्म अपने बजट को पहले वीक में निकालने में सफल रहेगी।

16:15 (IST)19 Apr 2019
आलिया ने फिल्म कलंक का किया था खूब प्रमोशन

आलिया भट्ट वरुण धवन, आदित्य और माधुरी ने फिल्म का साथ मिलकर खूब प्रमोशन किया था। प्रमोशन के दौरान आलिया ने साड़ी पहनी थी।  

15:24 (IST)19 Apr 2019
फिल्म कलंक के पोस्टर पर माधुरी दीक्षित और आलिया भट्ट

फिल्म कलंक के पोस्टर पर माधुरी दीक्षित और आलिया भट्ट

14:39 (IST)19 Apr 2019
kalank देखने के बाद फिल्म के टाइटल से ऐसे मजे ले रहे यूजर्स

kalank देखने के बाद फिल्म के टाइटल से ऐसे मजे ले रहे यूजर्स

13:47 (IST)19 Apr 2019
कलंक.. है 'कलंक'

kalank के लिए सोशल मीडिया पर निगेटिव लिखने वाले हैरान हैं कि फिल्म आखिर इतनी अच्छी कमाई कैसे कर रही है।

13:31 (IST)19 Apr 2019
धमाकेदार रही फिल्म की टोटल अर्निंग...

वर्किंग डे के बावदूद कलंक ने गुरुवार को अच्छी खासी कमाई की है। ऐसे में फिल्म की टोटल अर्निंग धमाकेदार रही है

13:24 (IST)19 Apr 2019
kalank ने की दो दिन में 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई

गुरुवार यानी की दूसरे दिन में फिल्म कलंक ने 11.45 करोड़ रुपए कमाए हैं। ऐसे में पहले दिन की कमाई का आंकड़ा जोड़ते हुए फिल्म ने टोटल 33.05 करोड़ रुपए कमाए हैं। 

13:22 (IST)19 Apr 2019
कलंक ने दूसरे दिन कर डाली इतनी कमाई

कलंक ने दूसरे दिन कर डाली इतनी कमाई

13:04 (IST)19 Apr 2019
kalank को बताया जा रहा 'पैसे का नुकसान' और 'टाइम की वेस्टेज' 

kalank को बताया जा रहा 'पैसे का नुकसान' और 'टाइम की वेस्टेज' 

12:39 (IST)19 Apr 2019
सोशल मीडिया यूजर्स यूज कर रहे माधुरी के एक्सप्रेशन्स

'तबाह हो गए.... ' माधुरी का कलंक का गाना बेशक हिट रहा। लेकिन फिल्म का मजाक उड़ाने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स उनके एक्सप्रेशन्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।

12:24 (IST)19 Apr 2019
देखने जाएंगे 'kalank'

निगेटिव रिव्यूज के बीच फिल्म कलंक को पॉजिटिव रिव्यू भी दिए जा रहे हैं- तो वहीं लोग कह रहे हैं कि लॉन्ग वीकेंड में इस फिल्म कोदेखने वह जाएंगे।

11:58 (IST)19 Apr 2019
कहां छिपा था आदित्या का ये हुनर...

कलंक में आदित्य रॉय कपूर की एक्टिंग की काफी तारीफें की जा रही हैं। फैन्स तो ये तक कह रहे हैं कि आदित्य ने अपने इस हुनर को कहां छिपाया हुआ था 

11:50 (IST)19 Apr 2019
जानें फिल्म कलंक का कलेक्शन

खबर है कि फिल्म ने दो दिन के अंदर 33 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ऐसे में हैरानी जताई जा रही है कि फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स न मिलने के बावजूद फिल्म कमाई कर रही है।

11:38 (IST)19 Apr 2019
लोगों के कलंक को दिए ऐसे रिएक्शन  

लोगों के कलंक को दिए ऐसे रिएक्शन  

11:12 (IST)19 Apr 2019
फिल्म चाहे कैसी भी हो... सिनेमेटोग्राफी को किया जा रहा पसंद

फिल्म चाहे कैसी भी हो... सिनेमेटोग्राफी को काफी पसंद किया जा रहा है।

11:06 (IST)19 Apr 2019
फेक आइडी बना कर खुद की फिल्म की तारीफ कर रहे करण जौहर....

kalank को ट्रोल करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि फिल्म को जो लोग अच्छा बताने का नाटक कर रहे हैं, वह असल में इस फिल्म के सितारे फेक आइडी बना कर बैठे हैं। और खुद की फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।

10:45 (IST)19 Apr 2019
ऐसे ट्रोल हो रही 'कलंक'

ऐसे ट्रोल हो रही 'कलंक'

10:28 (IST)19 Apr 2019
सामने आ रहे कलंक के रिव्यूज

कलंक के रिव्यू में कहा जा रहा है- ये किस पर लगा कलंक है, निर्देशक अभिषेक बर्मन पर या इस फिल्म के सितारों पर? ‘कलंक’ देखने के बाद नहीं बल्कि उसे देखने के दौरान ही यह सवाल दर्शकों के मन में तुरंत उठता है।

10:15 (IST)19 Apr 2019
'कलंक' को लेकर सामने आए लोगों के फनी रिएक्शन्स

'कलंक' को लेकर सामने आए लोगों के फनी रिएक्शन्स

10:04 (IST)19 Apr 2019
फिल्म कलंक का उड़ाया जा रहा मजाक

फिल्म कलंक का उड़ाया जा रहा मजाक

09:42 (IST)19 Apr 2019
फिल्म को बताया जा रहा बकवास

फिल्म को बताया जा रहा बकवास

09:11 (IST)19 Apr 2019
'बकवास फिल्म है, प्लीज मत देखना'- रिक्वेस्ट कर रहे लोग

'बकवास फिल्म है, प्लीज मत देखना'- रिक्वेस्ट कर रहे लोग

09:05 (IST)19 Apr 2019
एक्सपेक्टेशन vs रिएलिटी के साथ कलंक की टांग खींच रहे दर्शक

एक्सपेक्टेशन vs रिएलिटी के साथ कलंक की टांग खींच रहे दर्शक

08:57 (IST)19 Apr 2019
'करण ने एक के बाद एक आलिया को दी हैं फिल्में'

'करण ने एक के बाद एक आलिया को दी हैं फिल्में'

08:53 (IST)19 Apr 2019
दर्शक बोले- टॉर्चर कर रही 'कलंक'

दर्शक बोले- टॉर्चर कर रही 'कलंक'

08:52 (IST)19 Apr 2019
एक यूजर ने लिखा- 'आप स्किन खरीद सकते हो, स्किल्स नहीं'

एक यूजर ने लिखा- आप स्किन खरीद सकते हो, स्किल्स नहीं

08:51 (IST)19 Apr 2019
बॉलीवुड दिन-ब-दिन तरक्की पर है...

एक यूजर कलंक देख बोलता- पहले 'जीरो' अब 'कलंक' बॉलीवुड दिन-ब-दिन तरक्की पर है

08:50 (IST)19 Apr 2019
kalank देखते वक्त ऑडियंस बोल रही- 'मुझे घर जाना है'

kalank देखते वक्त ऑडियंस बोल रही- 'मुझे घर जाना है'

08:48 (IST)19 Apr 2019
कलंक देखने के बाद कुछ ऐसे चुटकी ले रहे दर्शक

कलंक देखने के बाद कुछ ऐसे चुटकी ले रहे दर्शक

08:47 (IST)19 Apr 2019
इस फिल्म को देखने के बाद कुछ ऐसी प्रतिक्रिया मिल रही kalank को...

इस फिल्म को देखने के बाद कुछ ऐसी प्रतिक्रिया मिल रही kalank को...

08:46 (IST)19 Apr 2019
'डिसअपॉइंटेड' करार दी गई कलंक

बता दें, इस फिल्म को डिसअपॉइंटेड करार दिया गया है। कई ट्रेड एनेलिस्ट ने फिल्म को 2 स्टार्स दिए हैं। 

08:44 (IST)19 Apr 2019
दुनिया भर में 'कलंक' की चर्चा जारी

मिडवीक पर रिलीज हुई इस फिल्म को इस बात का बॉक्स ऑफिस पर पूरा पूरा फायदा मिला है और आगे भी मिलेगा। दुनिया भर में 'कलंक' की चर्चा जारी।

 

08:43 (IST)19 Apr 2019
कलंक ने ऐसे इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम..

kalank ने कुछ इस तरह किया रिकॉर्ड अपने नाम...

08:40 (IST)19 Apr 2019
'कलंक' ने 'केसरी' को पछाड़ा

कलंक ने अच्छी खासी धमाकेदार शुरुआत की। इसी के साथ ही फिल्म साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने केसरी को भी पछाड़ दिया है। 

08:39 (IST)19 Apr 2019
कलंक ने ओपनिंग डे पर की इतनी कमाई..

कलंक ने ओपनिंग डे पर की इतनी कमाई...

08:37 (IST)19 Apr 2019
उड़ाया जा रहा कलंक का मजाक

फिल्म कलंक हर किसी की एक्सपेक्टेशन्स पर खरी नहीं उतर पा  रही है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स इस फिल्म को लेकर कमेंट कर रहे हैं और मजाक उड़ा रहे हैं।