Kalank Box Office Collection Day 2: वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म कलंक फैन्स को पसंद आई है। हालांकि इस फिल्म को क्रिटिक्स के पॉजिटिव रिव्यूज नहीं मिले हैं। फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज हुई है। ऐसे में बुधवार को रिलीज हुई इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर लॉन्ग वीकेंड का फायदा जरूर मिलेगा। माना जा रहा था कि फिल्म ओपनिंग डे पर ये फिल्म छप्पर फाड़ कमाई करेगी। कलंक को लेकर 20 करोड़ की कमाई का अनुमान लगाया गया था। ऐसे में फिल्म ने वाकयी बीस करोड़ से ज्यादा की कमाई की। तो वहीं दूसरे दिन यानी गुरुवार को फिल्म ने 11.45 करोड़ रुपए कमाए। पहले (21.60 करोड़) और दूसरे दिन की कमाई मिल कर फिल्म का टोटल कलेक्शन हो गया है- 33.05 करोड़ रुपए।
हालांकि इस फिल्म को मिले निगेटिव रिव्यूज से आशंका जताई जा रही थी कि इस फिल्म के रिव्यूज का असर अब आने वाले दिनों पर होने वाले कलेक्शन पर पड़ सकता है। बताते चलें फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य राय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त जैसे दिग्गज सितारे लीड भूमिका में हैं। फिल्म को पब्लिक और क्रिटिक्स की भी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं।
#Kalank has a fall on Day 2… A decline was on the cards, but the drop is much higher than expected… Will be interesting to see how it fares on Day 3 [#GoodFriday]… Wed 21.60 cr, Thu 11.45 cr. Total: ₹ 33.05 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 19, 2019
कलंक को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म वीकेंड में धमाकेदार कमाई करने में सफल होगी। उम्मीद है कि फिल्म अपने बजट को पहले वीक में निकालने में सफल रहेगी।
आलिया भट्ट वरुण धवन, आदित्य और माधुरी ने फिल्म का साथ मिलकर खूब प्रमोशन किया था। प्रमोशन के दौरान आलिया ने साड़ी पहनी थी।
फिल्म कलंक के पोस्टर पर माधुरी दीक्षित और आलिया भट्ट
kalank देखने के बाद फिल्म के टाइटल से ऐसे मजे ले रहे यूजर्स
kalank के लिए सोशल मीडिया पर निगेटिव लिखने वाले हैरान हैं कि फिल्म आखिर इतनी अच्छी कमाई कैसे कर रही है।
वर्किंग डे के बावदूद कलंक ने गुरुवार को अच्छी खासी कमाई की है। ऐसे में फिल्म की टोटल अर्निंग धमाकेदार रही है
गुरुवार यानी की दूसरे दिन में फिल्म कलंक ने 11.45 करोड़ रुपए कमाए हैं। ऐसे में पहले दिन की कमाई का आंकड़ा जोड़ते हुए फिल्म ने टोटल 33.05 करोड़ रुपए कमाए हैं।
कलंक ने दूसरे दिन कर डाली इतनी कमाई
kalank को बताया जा रहा 'पैसे का नुकसान' और 'टाइम की वेस्टेज'
'तबाह हो गए.... ' माधुरी का कलंक का गाना बेशक हिट रहा। लेकिन फिल्म का मजाक उड़ाने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स उनके एक्सप्रेशन्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।
निगेटिव रिव्यूज के बीच फिल्म कलंक को पॉजिटिव रिव्यू भी दिए जा रहे हैं- तो वहीं लोग कह रहे हैं कि लॉन्ग वीकेंड में इस फिल्म कोदेखने वह जाएंगे।
कलंक में आदित्य रॉय कपूर की एक्टिंग की काफी तारीफें की जा रही हैं। फैन्स तो ये तक कह रहे हैं कि आदित्य ने अपने इस हुनर को कहां छिपाया हुआ था
खबर है कि फिल्म ने दो दिन के अंदर 33 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ऐसे में हैरानी जताई जा रही है कि फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स न मिलने के बावजूद फिल्म कमाई कर रही है।
लोगों के कलंक को दिए ऐसे रिएक्शन
फिल्म चाहे कैसी भी हो... सिनेमेटोग्राफी को काफी पसंद किया जा रहा है।
kalank को ट्रोल करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि फिल्म को जो लोग अच्छा बताने का नाटक कर रहे हैं, वह असल में इस फिल्म के सितारे फेक आइडी बना कर बैठे हैं। और खुद की फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।
ऐसे ट्रोल हो रही 'कलंक'
कलंक के रिव्यू में कहा जा रहा है- ये किस पर लगा कलंक है, निर्देशक अभिषेक बर्मन पर या इस फिल्म के सितारों पर? ‘कलंक’ देखने के बाद नहीं बल्कि उसे देखने के दौरान ही यह सवाल दर्शकों के मन में तुरंत उठता है।
'कलंक' को लेकर सामने आए लोगों के फनी रिएक्शन्स
फिल्म कलंक का उड़ाया जा रहा मजाक
फिल्म को बताया जा रहा बकवास
'बकवास फिल्म है, प्लीज मत देखना'- रिक्वेस्ट कर रहे लोग
एक्सपेक्टेशन vs रिएलिटी के साथ कलंक की टांग खींच रहे दर्शक
'करण ने एक के बाद एक आलिया को दी हैं फिल्में'
दर्शक बोले- टॉर्चर कर रही 'कलंक'
एक यूजर ने लिखा- आप स्किन खरीद सकते हो, स्किल्स नहीं
एक यूजर कलंक देख बोलता- पहले 'जीरो' अब 'कलंक' बॉलीवुड दिन-ब-दिन तरक्की पर है
kalank देखते वक्त ऑडियंस बोल रही- 'मुझे घर जाना है'
कलंक देखने के बाद कुछ ऐसे चुटकी ले रहे दर्शक
इस फिल्म को देखने के बाद कुछ ऐसी प्रतिक्रिया मिल रही kalank को...
बता दें, इस फिल्म को डिसअपॉइंटेड करार दिया गया है। कई ट्रेड एनेलिस्ट ने फिल्म को 2 स्टार्स दिए हैं।
मिडवीक पर रिलीज हुई इस फिल्म को इस बात का बॉक्स ऑफिस पर पूरा पूरा फायदा मिला है और आगे भी मिलेगा। दुनिया भर में 'कलंक' की चर्चा जारी।
kalank ने कुछ इस तरह किया रिकॉर्ड अपने नाम...
कलंक ने अच्छी खासी धमाकेदार शुरुआत की। इसी के साथ ही फिल्म साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने केसरी को भी पछाड़ दिया है।
कलंक ने ओपनिंग डे पर की इतनी कमाई...
फिल्म कलंक हर किसी की एक्सपेक्टेशन्स पर खरी नहीं उतर पा रही है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स इस फिल्म को लेकर कमेंट कर रहे हैं और मजाक उड़ा रहे हैं।