Kalank Box Office Collection Day 1: मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ बॉक्स ऑफिस पर 17 अप्रैल को रिलीज हो गई है। फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य राय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त जैसे दिग्गज सितारे लीड भूमिका में हैं। फिल्म को पब्लिक और क्रिटिक्स की भी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं। फिल्म को लेकर ऐसे कयास लगाए गए कि ओपनिंग डे पर कलंक 20 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। हालांकि कलंक ने उम्मीद से ज्यादा कमाई कर 21 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं। बतादें ‘कलंक’ 21.60 करोड़ रुपए कमाने में सफल रही है। इस फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपए के आसपास बताया जा रहा है।

ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म को वीकेंड का भी भरपूर फायदा मिलेगा। माना जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग वीक में ही अपनी लागत निकालने में सफल रहेगी। माना जा रहा है कि फिल्म केसरी से भी ज्यादा कमाई करने में सफल हो सकती है। फिल्म समीक्षकों की मानें तो फिल्म को इस वीक कोई बड़ी रिलीज न होने का भी भरपूर फायदा मिला है।

Live Blog

12:07 (IST)18 Apr 2019
आंसू वाले इमोजीस के साथ दर्शक कह रहे- 'मेरे पैसे...'

आंसू वाले इमोजीस के साथ दर्शक कह रहे- 'मेरे पैसे'

11:47 (IST)18 Apr 2019
नकली घोड़ा चलाने पर कंगना को किया था ट्रोल, वरुण के बारे में क्या खयाल है...

नकली घोड़ा चलाने पर कंगना को किया था ट्रोल, वरुण के बारे में क्या खयाल है...

11:45 (IST)18 Apr 2019
'कलंक' को 10 में से 0 दे रहे दर्शक

कलंक को 10 में से 0 दे रहे दर्शक

11:30 (IST)18 Apr 2019
kalank के लिए ये क्या लिख रहे यूजर्स - बोले शर्म करो वरुण धवन

kalank के लिए ये क्या लिख रहे यूजर्स ,बोले- शर्म करो वरुण धवन

11:27 (IST)18 Apr 2019
साल 2019 की धमाकेदार ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी kalank, तोड़ दिया अक्षय कुमार का रिकॉर्ड

kalank अक्षय कुमार की kesari का रिकॉर्ड तोड़ साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है।

11:19 (IST)18 Apr 2019
कलंक को लेकर ये क्या कह रहे लोग...

कलंक को लेकर ये क्या कह रहे लोग...

10:45 (IST)18 Apr 2019
अब फिल्म पूरे लॉन्ग वीकेंड कमाएगी झमा-झम....

तरण आदर्श के मुताबिक इस फिल्म ने आते ही धमाल मचा दिया है। कलंक ने इतनी कमाई की जितना सोचा गया था। अब लॉन्ग वीकेंड है, ऐसे में कलंक को इसका भरपूर फायदा मिलेगा। खासकर के तब जब कोई भी फिल्म कलंक के आगे मुकाबले के लिए खड़ी नहीं है। 

10:40 (IST)18 Apr 2019
फिल्म ने की धमाकेदार कमाई...

यहां देखें क्या बोले ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श...

10:39 (IST)18 Apr 2019
फिल्म कलंक ने की उम्मीद से ज्यादा कमाई...

फिल्म कलंक ने पहले दिन कितनी कमाई की। इस बारे में अब राज से पर्दा उठ चुका है। अनुमान लगाया गया था कि कलंक ओपनिंग डे पर 20 करोड़ रुपए कमाएगी। आपको बता दें, फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा कमाई की और फिल्म ने 21 करोड़ से ज्यादा कमा लिए। 

10:37 (IST)18 Apr 2019
kalank के 'flop' होने के पीछे का कारण है रणबीर कपूर'!

kalank को अच्छी स्टार्ट न मिल पाने के चलते आलिया के फैन्स कह रहे हैं कि 'तुम रणबीर कपूर से दूर रहो'।

10:32 (IST)18 Apr 2019
जानें फिल्म में हैं कितने सितारे...

अभिषेक वरमन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में बड़े बड़े सितारें हैं। आलिया भट्ट, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर के अलावा फिल्म में कृति सेनन, कुणाल खेमु और कियारा आडवाणी भी हैं। इसके अलावा फिल्म में टीवी एक्टर हितेन तेजवानी भी हैं।

10:26 (IST)18 Apr 2019
फिल्म कलंक के मुकाबले में सामने कोई भी फिल्म नहीं है खड़ी

kalank मेकर्स ने फिल्म के लिए 17 अप्रैल डेट ही इसलिए चुनी है ताकि 'कलंक' को कमाई करने का अच्छा वक्त मिल सके। लंबे वीकेंड के चलते फिल्म अच्छी कमाई करेगी। खास बात ये है कि इस फिल्म के मुकाबले में अभी कोई और फिल्म भी खड़ी नहीं है।

10:19 (IST)18 Apr 2019
लंबे हफ्ते में हो सकती है अच्छी कमाई....

पहले माना जा रहा था कि कलंक कमाई के मामले में तगड़ा रिकॉर्ड बनाएगी। दरअसल, बुधवार फिल्म रिलीज हुई है। ऐसे में फिल्म के पास लंबा हफ्ता है। गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार ये चार दिन फिल्म धुआंधार कमाई करेगी।

10:09 (IST)18 Apr 2019
फिल्म कलंक बनाएगी कोई धमाकेदार रिकॉर्ड!

शुरुआत में माना जा रहा था कि ये फिल्म कोई न कोई धमाकेदार रिकॉर्ड बनाएगी। लेकिन फिल्म के निगेटिव रिव्यूज के चलते अब फिल्म के कलेक्शन को लेकर चिंता भी जताई जा रही है।

09:54 (IST)18 Apr 2019
एडवांस्ड बुकिंग का मिलेगा 'कलंक' को फायदा

इस फिल्म की एडवांस्ड बुकिंग की शुरुआत पहले ही कर दी गई थी। इसके चलते माना जा रहा है कि ओपनिंग डे पर ये फिल्म 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकती है। तो वहीं ओपनिंग वीकेंड पर ये फिल्म धमाल मचा सकती है।

09:53 (IST)18 Apr 2019
फिल्म के अंदर देखने के लिए है काफी कुछ

बता दें, फिल्म में देखने के लिए दर्शकों के पास काफी कुछ है। तीन जोड़ियों की इस कहानी में डांस है, मेलोड्रामा है, म्यूजिक है, इमोशन है। एक फिल्म में दर्शकों के लिए इतना कुछ देखने के लिए है।

09:32 (IST)18 Apr 2019
ठंडे रिस्पॉन्स के बाद भी ऐसे धमाकेदार कमाई कर सकती है 'कलंक'

ठंडा रिस्पॉन्स मिलने के चलते भा माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन तो अच्छी कमाई करेगी ही। दरअसल, एक तो फिल्म में ढेरों कलाकार है जिसे देखने हर हालत में फैन्स तो पहुंच ही रहे हैं। दूसरा वीकेंड इतना लंबा है, जिसके चलते फिल्म के कलेक्शन को पूरा पूरा फायदा मिलेगा। बता दें, इससे पहले अनुमान लगाए जा रहे थे कि कलंक अपने ओपनिंग डे पर 20 करोड़ कमा लेगी।  

09:28 (IST)18 Apr 2019
बॉलीवुड पर कलंक है 'कलंक'!

इस फिल्म को शुरुआत में अच्छा खासा रिस्पॉन्स फैन्स और दर्शकों से मिल रहा था। लेकिन शाम होते-होते इस फिल्म के लिए जनता का मन बदल गया। फिल्म को 'कलंक' कहा जाने लगा। सोशल मीडिया पर लोग कहते नजर आए कि ये फिल्म बॉलीवुड पर कलंक है।

09:12 (IST)18 Apr 2019
इन्होंने बनाई है फिल्म, फैन्स से की थी रिक्वेस्ट' देखने जाएं कलंक'

बता दें, फिल्म कलंक में ढेरों कलाकार हैं। एक से बढ़कर एक स्टार्स से सजी इस फिल्म को अभिषेक वरमन ने बनाया है। वहीं फिल्म को कऱण जौहर, हीरो जौहर, अपूर्वा मेहता और साजिद नाडियावाला ने मिल कर प्रोड्यूस किया है। करण जौहर ने तो ट्वीट कर अपने फैन्स से स्पेशल गुजारिश की कि फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंचें लेकिन करण के फैन्स को ये फिल्म शायद कुछ खास न लगी हो।

09:10 (IST)18 Apr 2019
दर्शकों ने 'कलंक' को कहा अ बिग नो...

फिल्म कलंक 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में आ चुकी है। इस मल्टीस्टारर फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार था। जैसे ही फिल्म थिएटर्स पर आई, दर्शक इस फिल्म की तरफ टूट पड़े। हालांकि सिनेमाघरों से बाहर निकलने के बाद दर्शकों के एक्सप्रेशन्स को लेकर जो उम्मीद जताई जा रही थी, उसपर फिल्म खरी न उतर सकी। इस फिल्म को लेकर काफी निगेटिव रिव्यूज सामने आए हैं। हालांकि आलिया, माधुरी और वरुण के फैन्स को उनकी ये फिल्म खूब भायी है।