बॉलीवुड लवर्स के बीच अक्सर कुछ पुरानी और बेहतरीन फिल्मों का जिक्र चलता है, जिनकी कहानी दमदार होती है। सिनेमा लवर्स दिग्गज कलाकारों की कछ बेस्ट फिल्मों को बार-बार देखना पसंद करते हैं। 22 साल पहले एक ऐसी फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसकी कहानी का क्लाइमैक्स देखकर लोग थिएटर्स में भावुक हो गए थे। ओटीटी पर भी इस फिल्म को आज तक देखा जाता है और लोग इससे इमोशनल तौर पर जुड़ जाते हैं।

यहां पर जिस मूवी का जिक्र कर रहे हैं, उसमें शाहरुख खान और प्रीति जिंटा ने लीड किरदार की भूमिका निभाई थी। इतना ही नहीं, मशहूर अभिनेता सैफ अली खान ने सपोर्टिंग रोल की जिम्मेदारी निभाकर लोगों को दीवाना बनाया था। इसके अलावा, कई अन्य दिग्गज कलाकार भी फिल्म की कास्ट का हिस्सा थे।

साल 2003 में यानी 22 साल पहले रिलीज हुई ‘कल हो ना हो’ एक रोमांटिक-ड्रामा मूवी है। यह फिल्म प्यार, लाइफ और रिश्तों के मायने सिखाती नजर आती हैं। कहानी के बारे में बात करें, तो यह न्यूयॉर्क शहर में रहने वाली नैना (प्रीति जिंटा) की है। नैना की लाइफ तनाव और समस्याओं से भरा हुआ है। पिता के निधन के बाद परिवार की सारी जिम्मेदारी उसके और उसकी मां के ऊपर आ गई होती है। उनकी दादी और मां के बीच झगड़े हमेशा होते रहते हैं। इस बीच उनके पड़ोस में रहने एक लड़का आता है, जिसका नाम अमन माथुर (शाहरुख खान) होता है। अमन के चेहरे की मुस्कान और सकारात्मक सोच धीरे-धीरे शबी की जिंदगी बदलने का काम करती है।

यह भी पढ़ें: ’21 साल की लड़की के साथ…’, अभिषेक बजाज की एक्स वाइफ आकांक्षा ने खोले ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट के राज, बताई तलाक की वजह

फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अमन के आने से नैना के परिवार में प्यार और एकजुटता आती है। इतना सब अच्छा होता देखकर धीरे-धीरे नैना को अमन से प्यार हो जाता है। हालांकि, शाहरुख खान का किरदार उनके परिवार से एक बड़ा राज छिपाता है। दरअसल, उसे दिल से जुड़ी गंभीर बीमारी होती है और ऐसे में वह नहीं चाहता है कि उसके जाने के बाद नैना को दुख का सामना करना पड़े। ऐसे में अमन अपने करीबी दोस्त रोहित (सैफ अली खान) से उसका रिश्ता जोड़ने की कोशिश करता है। इस फिल्म का क्लाइमैक्स देखने आप बैठेंगे, तो आंखों से आंसू निकलने लगेंगे। थिएटर्स में भी लोग इसे देखकर भावुक हो गए थे। फिल्म का लुत्फ आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं।