बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) अब भले ही फिल्मों में कम नजर आती हैं। मगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो फैंस के साथ खुद से जुड़ी पोस्ट्स शेयर करती रहती हैं। उनकी फैन फॉलोइंग में भी कोई कमी नहीं है। ऐसे में उन्होंने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया ब्रेक की खबर से फैंस को हैरान कर दिया था। उन्होंने इसका सस्पेंस बरकरार रखा था, जिसके बाद लोगों को उनकी फिक्र होने लगी थी। इसी बीच एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन्होंने अपकमिंग फिल्म की वजह से ये पोस्ट शेयर की थी, जिसके बाद अब वो लोगों के निशाने पर आ गई हैं और उनकी इस हरकत को फैंस चीप बता रहे हैं।
काजोल को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस ट्रोलिंग की वजह से सोशल मीडिया पर #ShameOnKajolHotstar ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, एक्ट्रेस ने शुक्रवार को पोस्ट किया था कि उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है। इसके कुछ ही घंटे के बाद वो वापस लौटीं और अपकमिंग वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ के प्रमोशन में जुट गई हैं, जो हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।
लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स
अब इसकी प्रमोशन स्ट्रेटजी की वजह से वो जमकर ट्रोल हुई हैं। लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक ने तो उनकी इस हरकत को ‘चीप पब्लिसिटी स्टंट’ बताया और कहा कि ‘आपके लिए इज्जत खत्म। काजोल खुद से फैंस के साथ अपने कनेक्शन बिगाड़ रही हैं।’
इसके साथ ही अन्य यूजर्स ने भी खूब कमेंट्स किए। एक ने लिखा कि ‘काजोल का बड़ा फैन होने के नाते मुझे निरासा महसूस हुई। पब्लिसिटी स्टंट के नाम पर ऐसी गिरी हुई हरकतें करना, माफी के लायक नहीं है।’ इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मुझे तो इस पर हंसी आ रही है क्योंकि लोगों ने वाकई में काजोल पर यकीन किया है।’
