एक्ट्रेस काजोल के अनाउंसमेंट ने उनके फैंस को चौंका दिया है, काजोल ने सोशल मीडिया छोड़ने का फैसला किया है, इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट भी डिलीट कर दिए हैं। जहां कई लोग काजोल को लेकर परेशान हैं वहीं कई लोगों का मानना है कि वो अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘द गुड वाइफ’ के प्रमोशन के लिए ऐसा कर रही हैं।
काजोल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है- ‘जिंदगी के सबसे मुश्किल राहों में से एक का सामना कर रही हूं।’ वहीं कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है- ‘सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं।’
अक्सर फैंस के लिए फनी और इंट्रेस्टिंग पोस्ट करने वाली काजोल का ये पोस्ट लोगों को हैरान कर रहा है। फैंस परेशान हैं कि आखिर ऐसी क्या परेशानी काजोल की लाइफ में है कि उन्होंने ये फैसला ले लिया है। जहां उनके फैंस उनके लिए चिंता जाहिर कर रहे हैं और जल्द वापसी के लिए कह रहे हैं वहीं कई लोगों का मानना है कि ये काजोल की अपकमिंग मूवी ‘द गुड वाइफ’ की प्रमोशनल स्ट्रैटजी है।
काजोल के सोशल मीडिया पोस्ट देखकर फैंस को खुशी होती थी क्योंकि एक्ट्रेस अक्सर अपने पति अजय देवगन और बच्चों निसा देवगन और युग देवगन की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती थीं। काजोल इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्मों की थ्रोबैक तस्वीरें भी शेयर करती रहती थीं। अब फैंस काजोल को मिस जरूर करेंगे।
काजोल की अपकमिंग फिल्में
काजोल लस्ट स्टोरीज 2 में नजर आने वाली हैं, जो चार निर्देशकों – अमित रविंद्रनाथ शर्मा, आर. बाल्की, कोंकणा सेन शर्मा और सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित है, इसमें अमृता सुभाष, अंगद बेदी, विजय वर्मा, कुमुद मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीना गुप्ता, और तिलोत्तमा शोम भी हैं। वहीं काजोल ‘द गुड वाइफ’ में भी नजर आने वाली हैं।
FAQs
Q1. काजोल का पूरा नाम क्या है?
काजोल का पूरा नाम काजल मुखर्जी है। काजोल एक्ट्रेस तनुजा मुखर्जी और निर्देशक सोमू मुखर्जी की बेटी हैं।
Q2. काजोल के पास कितनी प्रॉपर्टी है? कितनी संपत्ति की मालकिन हैं काजोल?
caknowledge.com की रिपोर्ट मुताबिक काजोल की नेट वर्थ 24 मिलियन डॉलर है। एक्ट्रेस 180 करोड़ रुपए की मालकिन हैं। काजोल हर महीने 1 से 2 करोड़ रुपए की कमाई करती हैं, उनकी सालाना इनकम 12 करोड़ रुपए से ज्यादा है।