काजोल (Kajol) की बहन तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। इस बार वो अपने किसी रियलिटी शो नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ की वजह से हेडलाइन्स में हैं। एक्ट्रेस को मां तनुजा और बहन काजोल के जैसे नेम और फेम नहीं मिल सका। फिर भी वो लगातार मेहनत करती रहीं। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी अधूरी रही है। उन्हें 46 साल की उम्र में भी सच्चा प्यार करने वाला नहीं मिल पाया। अब ऐसे में तनीषा में अपनी शादी और मां ना बन पाने का दर्द बयां किया है। उन्होंने मां बनने की इच्छा जाहिर किया है।

दरअसल, तनीषा मुखर्जी जल्द ही अपकमिंग फिल्म (Tanishaa Mukerji Films) ‘लव यू शंकर’ में नजर आने वाली हैं। इसमें उन्होंने एक मां का किरदार निभाया है। रियल लाइफ में तनीषा सिंगल हैं। वो शादीशुदा नहीं हैं। 46 साल की तनीषा को अब तक सच्चा प्यार नहीं मिल पाया है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि वो मां बनना चहती हैं। ई-टाइम्स से बात करते हुए तनीषा ने कहा कि उन्हें मां बनने का एहसास बहुत पसंद है और वो इसे अनुभव करना चाहती हैं। उन्हें बच्चे बहुत पसंद है लेकिन, अभी तक उनकी ये ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाई। इसकी वजह से तनीषा ने स्क्रीन पर ही मां बन गईं।

मां बनने की फीलिंग्स को जीना चाहती हैं तनीषा

स्क्रीन पर मां बनने को तनीषा ने बहुत ही शानदार एक्सपीरियंस बताया। वो सच में मां बनने की फीलिंग्स को जीना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि शादी और मां बनने की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए उन्हें एक लड़का तलाश करना होगा। फिर से उससे उन्हें शादी करनी होगी। इसके बाद ही वो मां बन सकेंगी। इस प्रक्रिया में उन्हें समय लगेगा। क्योंकि अभी तक उन्हें उनकी पसंद का लड़का नहीं मिला है। ऐसे में देखना होगा कि उन्हें लड़का कब मिलता है और मां बनने का सपना कब पूरा होता है। अब ये तो वक्त ही बताएगा।

इस दिन रिलीज होगी तनीषा की फिल्म

तनीषा मुखर्जी की फिल्म ‘लव यू शंकर’ की बात की जाए तो इसे 19 अप्रैल, 2024 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म को राजीव एस. रुइया ने डायरेक्ट किया है। वहीं, सुनीता देसाई ने इसे प्रोड्यूस किया है। इसमें उनके साथ एक्टर श्रेयस तलपड़े भी दिखाई देने वाले हैं। फिल्म का निर्माण एसडी वर्ल्ड फिल्म्स प्रोडक्शन और विसिकाफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया गया है। इसे हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।