फिल्म एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी  मुबई में एक इवेंट के मौके पर बॉलीवुड फिल्मों को लेकर काफी बड़ी बात बोलीं। तनीषा ने यहां पत्रकारों का जवाब देते हुए कहा कि अब बॉलीवुड में अच्छी फिल्में बननी बंद हो गई है। तनीषा ने इस दौरान कहा कि बड़े परदे के मुकाबले वेब एक अच्छा मंच बन चुका है। एक्ट्रेस ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह एक प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की है जिसके तहत वह फिल्मों का निर्माण करेंगी। उनका साफ साफ कहना था कि ऐसा वो इसलिए कर रही हैं, क्योंकि उनका मानना है कि अब हिंदी फिल्म उद्योग में अच्छी फिल्में नहीं बन रही हैं। हालांकि तनीषा ने यह भी कह कि यदि उन्हेंअच्छी फिल्मों का प्रस्ताव मिलता है तो वह फिल्में जरूर करेंगी। फिलहाल वह वेब को अच्छे मंच के तौर पर देखती हैं।

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की छोटी बहन तनीषा ने ‘टैंगो चार्ली’ ,’श्श..’, ‘पॉपकॉर्न खाओ! मस्त हो जाओ!’, ‘नील एन निक्की’ और जैसी कई फिल्मों में काम किया है। इनमें से कई फिल्में फ्लाप साबित हुईं। तनीषा को उनकी मां तनुजा और बड़ी बहन काजोल के जैसी सफलता नहीं मिली। साल 2003 में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली तनीषा ने कुल 11फिल्में की हैं। हैरानी की बात है कि सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लाप रहीं। सफलता ना मिलने के कारण बॉलीवुड से दूरी बनाकर तनीषा अपने एनजीओ ‘स्टैम्प’ के काम में व्यस्त हो गईं।

मालूम हो कि तनीषा मुखर्जी आखिरी बार साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘अन्ना’ में नजर आईं थीं। फिल्म का निर्देशन शशांक उदापुर्कर ने किया था। यह फिल्म भी आई गई साबित हुई थी। फिल्म में तनीषा ने एक पत्रकार का किरदार निभाया था। तनीषा छोटे पर्दे पर आखिरी बार टीवी सीरीयल बिग बॉस (2013) में नजर आई थीं।