बॉलीवुड में स्टारकिड्स का दौर आ चुका है, हर साल कई स्टारकिड्स बॉलीवुड में डेब्यू करते हैं, शाहरुख खान की बेटी हो या फिर श्रीदेवी की लोगों की नजर डेब्यू करने वाले स्टारकिड्स पर रहती है। ऐसे में अजय देवगन और काजोल की बेटी के डेब्यू का भी लोगों को इंतजार है। 22 साल की हो चुकी नीसा देवगन बॉलीवुड में कब आएंगी ऐसे सवाल लोगों के मन में उठते रहते हैं, जब इस बारे में उनकी मां काजोल से पूछा गया तो उन्होंने क्या कहा आइए जानते हैं।

न्यूज 18 के एक इवेंट में जब काजोल से नीसा देवगन के डेब्यू के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने साफ कर दिया कि उनकी बेटी अभी बॉलीवुड में नहीं आ रही है। उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘बिल्कुल नहीं। मुझे नहीं लगता वो करेगी, वो 22 साल की हो गई है… होने वाली है अभी। मुझे लगता है कि उसने मन बना लिया है वो अभी नहीं आने वाली है।’

करण पटेल ने ओटीटी को बताया ‘सॉफ्ट पोर्न, बोले- 6 साल से नहीं मिला कोई काम

काजोल ने नए एक्टर्स को दी ये सलाह

एक्ट्रेस काजोल से जब युवा पीढ़ी के लिए कोई मैसेज देने को कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘पहली बात मैं ये कहना चाहूंगी कि कृपया किसी से एडवाइस ना लें। सबसे जरूरी बात ये है कि आप अगर मुझसे पूछेंगे कि मुझे क्या करना चाहिए तो 100 लोग खड़े होकर बोलेंगे तुम्हें ये करना चाहिए, वो करना चाहिए, तुम अपनी नाक बदलो, अपना हाथ बदलो, रंग बदलो, ये करो वो करो।’ काजोल ने कहा कि लोग उन लोगों को याद रखते हैं जो भीड़ में नहीं मिलते बल्कि अलग दिखते हैं। काजोल ने ये भी कहा कि किसी की भी सफलता का राज एक जगह बनाने की कैपेबिलिटी है चाहे वो एक्टिंग की दुनिया में बड़ा नाम बनाने की कोशिश हो या फिर सोशल मीडिया पर।

‘बच्चों के शरीर टुकड़े-टुकड़े हो गए’, स्वरा भास्कर ने फिलिस्तीन का किया समर्थन, बोलीं- ‘नरसंहार को बस…’

काजोल की अपकमिंग मूवीज़

काजोल के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस मैथोलॉजिकल हॉरर मूवी मां में नजर आने वाली हैं। विशाल फुरिया इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।