काजोल और अजय देवगन के दो बच्चे हैं-बेटी न्यासा और बेटा युग। काजोल बताती हैं कि आज के दौर में बच्चों के दोस्त बनकर रहना और कदम कदम उनके साथ चलना बहुत मुश्किल टास्क है। काजोल अपने बच्चों की परवरिश को लेकर काफी सजग हैं। एक्ट्रेस ने करीना कपूर खान के चैट शो में अपने परिवार  और उनसे जुड़ी छोटी छोटी बातों का जिक्र किया था।

एक्ट्रेस ने बताया था कि वह कंट्रोलिंग पेरेंट तो नहीं हैं, लेकिन जितनी जरूरत है उतना हैं। काजोल कहती हैं कि माता पिता के साथ बच्चों का रिलेशनशिप बाकी संबंधों की तरह ही होते हैं। ऐसे शुरू करो कि उसे सारी उम्र चलना है।

काजोल बताती हैं कि उनकी मम्मी काफी कंट्रोलिंग थीं लेकिन वह उतनी नहीं हैं। लेकिन अजय देवगन (पति) हैं। पति को लेकर वह कहती हैं कि अजय को बच्चों से जुड़ी हर बात जाननी है कि वह क्या कर रहे हैं कहां जा रहे हैं सब कुछ वह बिलकुल भी चिल नहीं होते, जबकि वह दिखते हैं, लेकिन हैं नहीं।

काजोल आगे बताती हैं कि सोशल मीडिया को लेकर वह अब काफी एक्टिव हैं जो कि उन्होंने अपने बच्चों से ही सीखा है। काजोल बताती हैं कि उनकी बेटी न्यासा को उनका इंस्टा लुक-लेआउट बिलकुल पसंद नहीं था। वह कहती थीं ये क्या नॉनसेंस है। क्या कभी आपने सोनम कपूर का इंस्टाग्राम देखा है? तो इंस्टाग्राम तो मैंने अपनी बेटी से सीखा है। वो मेरी एडमिन है। ऐसे में करीना ने काजोल से पूछा कि और क्या क्या सीखरही हो न्यासा और युग से?

इस पर काजोल कहती हैं- मैं संगीत में उनकी आदतों को अपनाने की कोशिश कर रही हूं। सेल्फी लेना और इंस्टा पर क्या अच्छा लगेगा और क्या नहीं, क्या कूल लगना है यह भी सीखती हूं। आप सब कुछ नहीं डाल सकते इंस्टा पर। तो वो अक्सर मेरे इंस्टा को देखकर बोलती थी क्या बकवास डाला है। मुझे कहती कभी सोनम कपूर का इंस्टा देखा है? मैं बोली- क्या मतलब है तुम्हारा? वो कहती जाओ देखो सब कुछ कितना सेमेट्रिकल है वहां। सब एस्थेटिक है। तो हां वो मुझे सोशल को लेकर काफी टिप्स देती है। यहां क्लिक कर देखें वीडियो