Kajol, Birthday Special:  काजोल ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। काजोल की जोड़ी को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ सबसे ज्यादा पसंद किया गया था। लेकिन फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में काजोल और सलमान खान (Salman Khan) की जोड़ी को भी खूब अटेंशन मिली थी। सलमान  खान ने काजोल के पिता के साथ भी काम किया है। जी हां, काजोल के पिता Shomu Mukherjee इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर रह चुके हैं।

काजोल के पिता ने 1994 में एक फिल्म बनाई थी ‘संगदिल सनम’। लेकिन इस फिल्म को बनाने के बाद उनके साथ ऐसा क्या हुआ कि इस फिल्म के बाद उन्होंने कोई दूसरी फिल्म ही नहीं बनाई? शोमू मुखर्जी ने अब तक पत्थर के सनम, लवर बॉय, फिफ्टी-फिफ्टी, छैला बाबू जैसी फिल्में बनाईं। संगदिल सनम फिल्म शोमू मुखर्जी ने सलमान खान के साथ बनाई थी।

सलमान खान के साथ इस फिल्म में मनीषा कोइराला मेन लीड में थीं। ये फिल्म जब बन कर तैयार हुई तो सलमान खान इस फिल्म को देखने प्रेमियर पर पहुंचे। फिल्म खत्म हुई तो सब बाहर आऩे लगे। सलमान को जब शोमू मुखर्जी मिले तो फिल्म देख कर सलमान का मूड इतना खराब हो गया था कि उन्होंने साफ तौर पर उनके मुंह पर कह डाला- ‘तुमने बहुत बुरी फिल्म बनाई है।’

उस वक्त सलमान की ये बात काजोल के पिता को बहुत बुरी लगी। लेकिन साल भर तक ये फिल्म बिक ही नहीं पाई। उस वक्त सलमान खान को इस फिल्म के फ्लॉप होने का कारण माना जा रहा था। क्योंकि एक के बाद एक सलमान खान की फिल्में फ्लॉप हो रही थीं। लेकिन जब सलमान ने माधुरी के साथ फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की तो फिल्म हिट हो गई। बात में शोमू मुखर्जी को लगा कि वाकई उनकी फिल्म में कोई दिक्कत थी। इसके बाद शोमू मुखर्जी ने फिल्में बनाना ही छोड़ दिया।