बॉलीवुड की खूबसूरत और बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस काजोल का आज 47वां जन्मदिन हैं। 90 के दशक में काजोल ने अपने करियर में ऊंचाइयां छूना शुरू कर दिया था। यही वे दौर था जहां उन्हें नाम दौलत शोहरत के साथ साथ उनका प्यार भी मिला। जी हां, साल 1995 में एक फिल्म सेट पर काजोल की अजय देवगन से मुलाकात हुई थी। लेकिन काजोल के मुताबिक जब सेट पर उनकी अजयसे पहली मुलाकात होनी थी उससे 10 मिनट पहले काजोल अजय की बुराइयां कर रही थीं।

फिल्म हलचल (1995) के दौरान अजय देवगन और काजोल पहली बार मिले थे। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के मुताबिक, काजोल ने बताया था-25 साल पहले अजय काजोल की मुलाकात हुई थी। हलचल के सेट की घटना है, उस वक्त काजोल अपनी लाइन्स याद कर रही थीं और शॉट देने के लिए पूरी तरह से तैयार थीं। तभी काजोल को इंतजार करते काफी वक्त गुजर गया। हार कर काजोल ने पूछा कि – ‘मेरा हीरो कहां है?’ इस पर किसी ने काजोल को बताया कि वह उस कोने में बैठा है। काजोल ने बताया था कि ‘अजय से मिलने से पहले 10 मिनट तक मैं उसकी बुराई कर रही थी।’

करण जौहर के शो कॉफी विद करण में भी काजोल ने रिवील किया था कि पहली नजर में अजय को लेकर उनके क्या खयालात थे। उन्होंने बताया था- ‘ये कौन आदमी है? कैसी पर्सनालिटी है इसकी!एक कोने में बैठा हुआ है और स्मोक कर रहा है, किसी से कोई बातचीत नहीं, कुछ नहीं!’ लेकिन 2 हफ्ते बाद इन दोनों की दोस्ती बहुत गहरी हो गई।

काजोल ने बताया था कि- ‘इसके बाद पहल मैंने की औऱ हम दोस्त बन गए। उस वक्त मैं किसी को डेट कर रही थी। तब मेरी कंप्लेंट्स अपने उस वक्त के बॉयफ्रेंड को लेकर भी हुआ करती थीं। तो मैं अजय से डिसकस किया करती थी।’

इसके बाद काजोल और अजय एक दूसरे को इतने अच्छे से समझने लगे कि दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। काजोल बताती हैं- ‘उस वक्त अजय ने मुझे कुछ खास तरह से या प्रॉपर तरीके से प्रपोज भी नहीं किया था। बस हमें पता था कि हम साथ रह सकते हैं। हम लंच डिनर के लिए बाहर जाया करते थे वह जुहू में रहते थे और मैं साउथ बॉम्बे, ऐसे में हमारी लॉन्ग ड्राइव्स होती थीं हमारा रिश्ता गाड़ी में सफर तय करते हुए ज्यादा मजबूत बना।’