Nanad Bhaujai: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी की फिल्म ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ खूब पसंद की जाने वाली फिल्म है। यूट्यूब पर अभी पूरी फिल्म नहीं आई है, मगर फिल्म के सीन्स के ही 40 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं। अब काजल राघवानी की एक और फिल्म यूट्यूब पर छाई हुई है। फिल्म का नाम है ‘ननद भौजाई’ और इस फिल्म को यूट्यूब पर 14 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
Enterr10 Rangeela नाम के यूट्यूब चैनल पर ये फिल्म 1 महीने पहले अपलोड की गई है। महज एक महीने में ही फिल्म को 1 करोड़ 40 लाख लोगों ने देख लिया है। इस फिल्म में काजल राघवानी के अलावा जय यादव, रंभा साहनी, निशा सिंह, पारुल प्रिया, प्रेम दुबे, रीना रानी और अशोक गुप्ता जैसे सितारे हैं। फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है। मंजुल ठाकुर ने ही काजल राघवानी के साथ ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ बनाई है, जिसमें काजल के साथ आम्रपाली दुबे भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म का स्क्रीनप्ले मंजुल ठाकुर और अरविंद तिवारी ने मिलकर लिखा है। वहीं फिल्म के डायलॉग लिखे हैं अरविंद तिवारी ने।
इस फिल्म में काजल राघवानी भौजी के रोल में हैं जिनकी 3 ननदें हैं, ननद और भाभी की नोंक झोंक फिल्म में देखने को मिलती है। फिल्म को देखने वाले कमेंट बॉक्स में काजल राघवानी के अभिनय की तारीफ कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल राघवानी कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। इनकी झलक वो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। काजल की एक अपकमिंग फिल्म का नाम भौजी है, इस फिल्म के सेट से काजल ने कई तस्वीरें शेयर की हैं।