भोजपुरी सिनेमा में इन दिनों एक विवाद काफी चर्चा में हैं। वो विवाद किसी और के बीच नहीं बल्कि खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के बीच है। एक समय पर दोनों की जोड़ी इंडस्ट्री की हिट जोड़ी रही है। दोनों ने साथ में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है, लेकिन पिछले कुछ समय से इनका विवाद चल रहा है। बीच में कुछ समय चीजें ठीक थीं लेकिन फिर से इनका विवाद गरमा गया है। काजल ने खेसारी के साथ रिलेशनशिप होने का दावा किया साथ ही कई गंभीर आरोप भी लगाए। अब उनका नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो दावा कर रही हैं कि उन्होंने खेसारी की उनकी वाइफ से ज्यादा सेवा की है और वो उन्हें पत्नी-पत्नी कहते थे। वहीं, एक अन्य वीडियो में उनके और आकांक्षा पुरी के रिश्ते पर भी वो बात करते हुए नजर आ रही हैं।

दरअसल, काजल राघवानी के कई शॉर्ट्स वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक्ट्रेस को आकांक्षा पुरी संग खेसारी के रिश्ते और अपने रिलेशनशिप को लेकर बात करते हुए देखा जा सकता है। पहले वीडियो में वो खेसारी संग अपने रिश्ते को लेकर बताती हैं कि वो उनके साथ पत्नी के जैसे रहती थीं। उनकी वाइफ से ज्यादा उनकी सेवा करती थीं। उनसे सवाल किया जाता है कि वो इस रिश्ते (खेसारी लाल के साथ) में कितनी ज्यादा इमोशनली कनेक्ट रहीं?

काजल को पत्नी मानते थे खेसारी?

इस सवाल के जवाब में काजल राघवानी कहती हैं, ‘मैंने उस इंसान के साथ जो पांच साल बिताए हैं। वो जिंदगी में मुझे कभी नहीं भूल सकता है। मैंने उस आदमी की इतनी सेवा की है कि उनकी पत्नी ने ही क्या की होगी। मैंने उसकी उतनी सेवा की है। वो थकता था तो मैं दिन रात उसके पैर दबाती थी। क्योंकि वो मुझे बोलता था कि तुम मेरी पत्नी हो। मैं तुम्हारा पति हूं। तुम मुझे पति जी ही बोलो। अगर मैं कहीं जाती थी तो उनके सारे लोग भाभी जी भाभी जी कहते थे।’

आकांक्षा पुरी और खेसारी को लेकर क्या बोलीं काजल?

इसके साथ ही दूसरे वीडियो में काजल राघवानी, खेसारी और आकांक्षा पुरी को लेकर भी बात कर रही हैं। डायरेक्ट तो नहीं मगर बातों-बातों में वो खेसारी और टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी के रिश्ते की ओर इशारा करती हैं। एक्ट्रेस कहती हैं, ‘कोई नई आई हैं। मुझे पता चला है। क्योंकि मुझे फोन आ गया था तुरंत कि आप ये सब क्यों कर रही हैं। क्योंकि अभी उनके साथ एक वीडियो, आकांक्षा करके हैं। मैं तो एक्सपेक्ट कर रही थी कि वो अपनी बीवी का नाम लेकर मुझे कॉल करेंगे कि मेरे घर में समस्या हो रही है। लेकिन, उन्होंने बीवी का नाम नहीं लिया। उन्होंने बोला आकांक्षा पुरी को वीडियो क्यों भेजा? मैंने कहा कौन आकांक्षा पुरी? मैं किसी आकांक्षा पुरी को नहीं जानती। कौन हैं? मेरा स्टाफ मुझे बता रहा था कि आपने आकांक्षा जी को कोई वीडियो भेजा है? मैंने कहा कौन हैं आकांक्षा। मैं नहीं जानती और मैं उनको क्यों भेजूंगी वीडियो? यही सब बचा है मेरी लाइफ में। यही करूंगी।’

काजल आगे कहती हैं, ‘अपनी बीवी के लिए फोन करें तो समझ में आता है। आज की डेट में वो हैं। शायद उसको उसका भी डर होगा कि उसको कुछ पता लग जाएगा।’ हालांकि, इन सभी आरोपों पर खेसारी की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। जनसत्ता की ओर से उन्हें कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की गई तो वो फोन पर उपलब्ध नहीं थे।

Screen

आकांक्षा पुरी संग वर्क आउट करते दिखे खेसारी

खेसारी लाल और आकांक्षा पुरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रिलेशनशिप की चर्चा के बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो हाथ में हाथ पकड़कर एक्ट्रेस के साथ वर्कआउट कर रहे हैं। इसके अलावा आकांक्षा पुरी के बर्थडे पर भी दोनों के बीच काफी करीबियां देखने के लिए मिली थी। फिर इस जोड़ी ने ‘चुम्मा चुम्मा’ गाने में साथ काम किया था, जिसमें कमाल की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी। इतना ही नहीं, दोनों एक भोजपुरी फिल्म ‘अग्नि परीक्षा’ में नजर आने वाले हैं, जिसकी हाल ही में शूटिंग भी शुरू की गई है।

आपको बता दें कि काजल राघवानी, खेसारी पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। उन्होंने दावा किया था कि एक्टर ने उनसे दो साल में शादी का वादा किया था और पत्नी चंदा देवी को तलाक देनी की भी बात कही थी। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने कहा था कि खेसारी के फोन में लड़कियों की अश्लील फोटो और वीडियोज होती हैं। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।