सिंगर कैलाश खेर के कॉन्सर्ट में हंगामा होने की खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड गायक कैलाश खेर की परफॉर्मेंस में बड़ा हंगामा हो गया। कैलाश खेर अपने कुछ मशहूर गाने गा रहे थे, तभी भीड़ बेकाबू हो गई। लोग पहले बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़े और फिर कैलाश खेर के नजदीक पहुंचने के लिए मंच पर चढ़ने लगे। इस घटना से कैलाश खेर काफी नाराज हो गए और उन्होंने भीड़ के व्यवहार की तुलना जानवरों से कर दी।

नाराज कैलाश खेर को मंच से यह कहते हुए देखा गया, “अगर कोई हमारे या हमारे उपकरणों के पास आया, तो हम तुरंत कार्यक्रम बंद कर देंगे। हमने आपकी बहुत सराहना की थी, लेकिन इस समय आप जानवरों जैसा व्यवहार कर रहे हैं।”

गायक को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मंच के पास आकर स्थिति संभालने की अपील करते हुए भी देखा गया। हालांकि, मौके पर पर्याप्त सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं थे, जो भीड़ को काबू में ला सकें। उचित सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण सिंगर ने बीच में ही कार्यक्रम रोक दिया और स्थल छोड़कर चले गए।

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट-रणबीर कपूर से शिल्पा शेट्टी और सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने यूं मनाया क्रिसमस डे

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब कैलाश खेर के किसी कार्यक्रम में सुरक्षा में चूक और उसके बाद हंगामा हुआ हो। इससे पहले इसी साल कर्नाटक में एक शो के दौरान उन पर हमला किया गया था, जो सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी लापरवाही की ओर इशारा करता है। उस समय दर्शकों ने उन पर बोतलें फेंकी थीं। हालांकि, गायक को कोई चोट नहीं आई थी और उन्होंने तब भी अपना कार्यक्रम जारी रखा था।

यह भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 21: क्रिसमस पर ‘धुरंधर’ का धमाका, कमाई ने फिर बढ़ाई रफ्तार

इसके अलावा 2024 नवंबर में भी राजस्थान के अजमेर जिले में होने वाले पुष्कर मेले में भी कैलाश खेर के कॉन्सर्ट के दौरान बवाल हुआ था। लोगों ने अजमेर पुलिस पर आरोप लगाया था कि कैलाश खेर और उनके परिवार को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया, लेकिन आम जनता के साथ एंट्री के दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी की गई।

गौरतलब है कि ग्वालियर में जिस मंच पर कैलाश खेर के सामने भीड़ बेकाबू हुई, उसी मंच से कुछ देर पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सभा को संबोधित किया था। मगर जब उसी मंच पर कैलाश खेर की परफॉर्मेंस शुरू हुई, तो वहां पूरी तरह अफरा-तफरी मच गई।