Kadar Khan Death Anniversary: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कादर खान को दुनिया से गए चार साल हो गए हैं। कादर खान ने 31 दिसंबर 2018 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। आज भी लोग उन्हें उनके बेहतरीन किरदारों के लिए याद करते हैं। दुनिया को अपनी कॉमेडी से हंसाने वाले कादर खान ने अपने जीवन में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं। करियर की शुरुआत में उन्होंने विलेन के रोल किए, लेकिन बाद में वह अपनी कॉमेडी के लिए मशहूर हो गए। आज हम उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से बताने वाले हैं।
कादर खान के बेटे को पड़ती थी मार
एक इंटरव्यू में कादर खान ने बताया था कि जब वह विलेन का रोल करते थे तो उनके बेटे को काफी कुछ झेलना पड़ता था। उन्होंने बताया था कि उनका बड़ा बेटा जब भी खेलकर घर लौटता था उसके कपड़े फटे हुए होते थे। वो रोज विलेन होने के लिए मार खाता था।
उसके क्लासमेट और दोस्त कहते थे कि तुम्हारे पापा लोगों को मारते हैं और अंत में खुद मार खाते हैं। ऐसी बातों से उनका बेटा गुस्सा हो जाता था और लड़ने लगता था। एक दिन ऐसी ही लड़ाई में उसके सिर में चोट आ गई। तभी कादर खान ने तय कर लिया कि वह विलेन का रोल नहीं करेंगे।
मां की हो गई थी दूसरी शादी
कादर खान के पिता और मां का तलाक हो गया था और एक्टर अपनी मां के साथ रहते थे। कादर खान की मां के परिवार ने उनकी दूसरी शादी करवा दी, लेकिन उनका दूसरा पति उनके साथ मारपीट किया करता था। जिसके कारण कादर खान को भीख मांगकर अपनी मां और खुद के लिए खाने का जुगाड़ करना पड़ता था। कादर खान मस्जिद के बाहर भीख मांगते थे, जो पैसे जमा होते वह उससे दो वक्त का खाना खाते थे।
बचपन में कब्रिस्तान में बैठकर मिमिक्री करते थे कादर खान
कादर खान की मां उन्हें नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद भेजा करती थीं, क्योंकि उन्हें मिमिक्री का शौक था तो वह कब्रिस्तान में जाकर प्रैक्टिस किया करते थे। वह वहां अकेले बैठकर एक्टर्स की एक्टिंग करते हुए डायलॉग बोला करते थे।