मशहूर एक्टर शक्ति कपूर ( Shakti Kapoor) ने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला कर लिया था, उन्हें लगने लगा था कि उनका करियर खत्म हो गया। दरअसल 1983 में आई फिल्म ‘मवाली’ में उन्हें इतने थप्पड़ पड़े कि उन्होंने सोच लिया था कि अब फिल्मों में काम नहीं करना है। शक्ति कपूर ( Shakti Kapoor) हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) पहुंचे थे और यहां उन्होंने बताया कि एक सीक्वेंस के लिए उन्हें कादर खान (Kadar Khan) और अरुणा ईरानी (Aruna Irani) से थप्पड़ खाने पड़े थे, जिससे उनका मनोबल टूट गया था।
‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में दौरान शक्ति कपूर ने बताया- पहली कॉमेडी फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ करके उन्हें पहचान मिल गई थी, शक्ति ने बताया कि जब रमेश सिप्पी ने उन्हें कॉमेडी रोल के लिए अप्रोच किया तो वो हैरान रह गए और सोचने लगे कि उनके विलेन के रोल्स इतने पसंद किए जाते हैं तो फिर उन्हें कॉमेडी रोल क्यों ऑफर किया जा रहा है? शक्ति ने बताया कि जब ‘मवाली’ फिल्म के लिए वो शॉट दे रहे थे तो कादर खान ने उन्हें जोरदार थप्पड़ मारा था, इसके बाद दूसरे शॉट में अरुणा ईरानी ने थप्पड़ मारा था, वो दोनों बार जमीन पर गिर गए। तीसरी बार फिर ऐसा हुआ तो वो टूट गए।
शक्ति कपूर को लगा खत्म हो गया उनका करियर
शक्ति कपूर ( Shakti Kapoor) ने बताया कि वो परेशान हो गये और उन्होंने फिल्मी दुनिया छोड़ने का मन बना लिया। वो कादर खान के पास जाकर उनके पैरों पर गिर गए और कहा कि वो बॉलीवुड छोड़ना चाहते हैं। शक्ति ने कादर खान से कहा- ‘मैं आपके पैर छूता हूं कृपया मेरा शाम का टिकट बुक कर दें। मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहता। मेरा करियर समाप्त हो गया है, और मैंने अभी तक शादी नहीं की है।’
शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ने कहा कि एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन ने उन्हें समझाया कि उन्हें फिल्म के साथ बने रहना चाहिए उनके करियर के लिए यही अच्छा होगा। शक्ति ने कहा- “वीरू देवगन जो फिल्म में फाइट मास्टर थे, वो मुझे एक तरफ ले गए और कहा अगर फिल्म में आपको थप्पड़ खाने की जरूरत है, तो थप्पड़ खाओ, लेकिन फिल्म मत छोड़ो।” शक्ति कपूर ने कहा, मवाली सुपरहिट हुई और उन्हें उनके किरदार के लिए तारीफ भी मिली।