बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों को बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। इस बात का अंदाजा फिल्म एडवांस बुकिंग से ही लगाया जा सकता है।

फिल्म की एडवांस बुकिंग में तकरीबन 7 लाख से अधिक टिकट बिक चुके हैं। इसी बीच सेंसर बोर्ड रिपोर्ट के नाम से सोशल मीडिया पर कई ट्वीट वायरल हो रहे हैं। जिसमें फिल्म को शाहरुख खान की अब तक की सबसे अच्छी फिल्म बताई जा रही है।

वहीं बॉलीवुड फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान ने भी कई ट्वीट शेयर किए हैं। जिनमें शाहरुख खान की फिल्म को कचड़ा बताया गया है। इसके अलावा किंग खान की एक्टिंग और काफी कुछ चीजों को लेकर नेगेटिव कमेंट किए गए हैं। हालांकि इन ट्विट्स को फेक बताया जा रहा है।

जवान को लेकर आ रहे ऐसे रिव्यू

दरअसल केआरके ने एक ट्वीट को रीट्वीट किया है। जिसे न्यूज और ऑफ बॉलीवुड के हैडल से किया गया है। जिसमें लिखा है कि “आज हमने मॉरिशस के सेंसर बोर्ड ऑफिस में शाहरुख खान की फिल्म जवान देखी और यह फिल्म साल 2023 की सबसे कचड़ा फिल्मों में एक है। शाहरुख खान ने बहुक बुरी एक्टिंग की है। पूरी फिल्म कंप्यूटर गेम की तरह है। यह हिन्दी फिल्म नहीं बल्कि एक साउथ मसाला फिल्म है। जिसमें साउथ स्टाइल के ही गाने हैं। हमरी तरफ से इसे एक स्टार।”

फेक हैं ये रिव्यू

इसके अलावा एक और ट्वीट में लिखा गया है कि “आज मैंने मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान देखी। इसे सिंगापुर में सेंसर बोर्ड में दिखाया गया। अगर मैं सिंपल भाषा में कहूं तो यह एक टॉर्चर फिल्म हैं। 3 घंटे तक इसे झेलना मुश्किल है। इसलिए हम इसे एक स्टार देते हैं।” सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट को देखकर शाहरुख खान के फैंस ने सोशल मिडिया पर “#SayNoToFakeReviews” कैंपेन भी शुरू किया है। हालांकि इन पोस्ट्स को शेयर करने के लिए केआरके को भी खूब खरी-खोटी सुनाई जा रही हैं। वहीं, ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन ने भी इन रिव्यू पर रिएक्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ओवरसीज सेंसर रिपोर्ट्स आ रही हैं उन्हें इग्नोर करें।

जवान की एडवांस बुकिंग

वहीं जवान की एडवांस बुकिंग की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक 5 सिंतबर को 8 लाख से अधिक टिकट बिक चुके हैं। दावा किया जा रहा है कि ओपनिंग डे पर यह फिल्म 70 करोड़ से अधिक की कमाई कर सकती है। यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति अहम भूमिका में हैं।