भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली एक शानदार होस्ट भी हैं। उनका क्विज़-आधारित शो ‘दादागीरी अनलिमिटेड’ अपने नौवें सीज़न में पहुंच चुका है। ज़ी बांग्ला पर प्रसारित होने वाले इस शो के आगामी एपिसोड में दादा, ‘काचा बादाम’ फेम भुबन बड्याकर का स्वागत करते दिखेंगे। बता दें भुबन का ‘काचा बादाम’ गाना देखते ही देखते वायरल हो गया और इन दिनों इंस्टाग्राम पर हर दूसरी रील इसी गाने पर आधारित दिख रही है।

आपको बता दें कि भुबन बड्याकर पश्चिम बंगाल में मूंगफली बेचते थे। उनका गाना, ‘काचा बादाम’ जिसका इस्तेमाल वह अपनी मूंगफली को बेचने के लिए करते हैं, सोशल मीडिया पर किसी ने शेयर किया था। कुछ ही दिनों में, यह एक सेंसेशन बन गया और भुवन एक नाम बन गए। इन्हें अब सौरव गांगुली के शो पर बुलाया गया है। भुबन को अपनी किस्मत पर भरोसा नहीं हो रहा है कि उन्हें सौरव गांगुली के साथ मंच साझा करना का मौका मिला रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांगुली ने भुबन बड्याकर से उनका लोकप्रिय गाना गाने का अनुरोध भी किया। बकौल भुबन, उन्होंने गांगुली को बताया कि उन्होंने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए “काचा बादाम” गीत बनाया गया था। बाउल लोक धुन के आधार पर इसकी रचना की थी।

आपको बता दें कि भुबन बड्याकर मूल रूप से पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के लक्ष्मी-नारायणपुर पंचायत के कुरलजुरी गांव के रहने वाले हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं। वह मूंगफली बेचकर अपनी कमाई करते हैं। भुबन ने बताया कि कभी-कभी वह मूंगफली बेचने के लिए दूर-दराज के गांवों में भी जाते हैं। पहले वह दिनभर में तीन-चार किलो बेच पाते थे और लगभग 250 रुपये कमाते थे। गाना वायरल होने के बाद लोग बड़ी मात्रा में खरीद रहे हैं।

एक इंटरव्यू में भुबन ने अपनी खराब आर्थिक स्थिति के बारे में भी बताया था। अपनी छोटी सी झोपड़ी दिखाते हुए भुबन ने कहा था, “मैं चाहता हूं कि लोग मेरे गाने के बारे में जानें और मैं चाहता हूं कि सरकार मेरे परिवार के लिए रहने की स्थाई व्यवस्था करे। कुछ धन के साथ मेरी मदद करे। मैं उन्हें खाने के लिए अच्छा खाना और पहनने के लिए अच्छे कपड़े भी देना चाहता हूं।”