Kabir Singh Box Office Collection Day 27: शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने 21 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। ऐसे में फिल्म को रिलीज हुए 1 महीना पूरा होने वाला है। हालांकि अभी भी फिल्म ठीक-ठाक कमाई करने में सफल हो रही है। फिल्म ने बुधवार (17 जुलाई) को 1 करोड़ रुपए की कमाई की है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 264 करोड़ रुपए हो गया है। कबीर सिंह की फिल्म भारत के अलावा विदेश में भी अच्छी कमाई कर रही है। विदेश में फिल्म ने करीब 12 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।

शाहिद की फिल्म ने शुक्रवार (12 जुलाई) को 2 करोड़ 54 लाख, शनिवार ( 13 जुलाई) को 3 करोड़ 75 लाख रुपए, रविवार (14 जुलाई) को 4 करोड़ 5 लाख रुपए का बिजनेस किया था। सोमवार (15 जुलाई) को फिल्म ने 1 करोड़ 65 लाख और मंगलवार (16 जुलाई) को फिल्म ने 1 करोड़ 60 लाख रुपए की कमाई की। तेलुगु की हिट फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक कबीर सिंह शाहिद के करियर की अबतक की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है।

‘कबीर सिंह’ की कमाई पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई अन्य फिल्मों ने भी प्रभाव डाला है। 28 जून को सिनेमाघरों में आयुष्मान खुराना की ‘आर्टिकल 15’ ने दस्तक दी थी। जिसके कारण भी कबीर सिंह की कमाई पर असर पड़ा था। वहीं 12 जुलाई को ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 रिलीज हुई थी। एजुकेशनल ड्रामे पर आधारित सुपर 30 दर्शकों का दिल जीत रही है। यही कारण है कि फिल्म ने 5-6 दिनों के भीतर 65 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इस वीक सिनेमाघरों में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ रिलीज होने वाली है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब ‘कबीर सिंह’ की कमाई पर ब्रेक लग सकता है और फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 265-268 करोड़ के बीच रह सकता है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)