Kabir Singh Box Office Collection Day 25: शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ बॉक्स ऑफिस पर मजबूती के साथ टिकी हुई है। फिल्म 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शाहिद एक्टिंग और फिल्म की स्क्रिप्ट रिलीज के चौथे वीक में भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल हो रही है। फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ दिए हैं। अब फैन्स और मेकर्स की निगाहें फिल्म के 300 करोड़ क्लब में शामिल होने पर टिकी हुई हैं। फिल्म का 24 वें दिन तक कुल कलेक्शन 259 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लिखा- कबीर सिंह चौथे वीक में भी सपुर स्ट्रांग है। फिल्म ने चौथे वीक के शुक्रवार को (12 जुलाई) 2 करोड़ 54 लाख, शनिवार को (13 जुलाई) 3 करोड़ 75 लाख और रविवार को (14 जुलाई) 4 करोड़ 4 लाख रुपए की कमाई करने में सफल रही है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 259 करोड़ 94 लाख रुपए हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 15 जुलाई (सोमवार) को करीब 3-4 करोड़ रुपए की कमाई की है। ऐसे में फिल्म ने 265 करोड़ के करीब पहुंच गई है।
वीक के हिसाब से ‘कबीर सिंह’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले वीक में 134 करोड़ 42 लाख, दूसरे वीक में 78 करोड़ 78 लाख रुपए, तीसरे वीक में 36 करोड़ 40 लाख और चौथे वीकेंड में 10 करोड़ 34 लाख रुपए का बिजनेस किया है। तरण आदर्श ने फिल्म को ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर करार दिया है।
बता दें कि कबीर सिंह इस साल की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है। शाहिद की फिल्म ने विक्की कौशल की ‘उरी’ को मात दी है। ‘उरी’ का लाइफटाइम कलेक्शन 245 करोड़ रुपए है। इसके अलावा शाहिद ने सलमान की ‘भारत’, शाहरुख की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, रणवीर की ‘सिंबा’ और अजय देवगन की ‘टोटल धमाल’ की कमाई को भी पछाड़ा है।