Malvika Raaj Birth Baby Girl: शाहरुख खान, काजोल, करीना कपूर और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में छोटी ‘पू’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज पिछले काफी समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी है कि वह और उनके पति प्रणव बग्गा माता-पिता बन गए हैं। कपल ने नन्ही परी का स्वागत किया है।

एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने यह जानकारी दी कि उन्होंने 23 अगस्त को बेटी को जन्म दिया। इस पोस्ट को देखने के बाद अब फैंस और सेलेब्स कपल को बधाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 LIVE: कुछ देर में शुरू होगा ‘बिग बॉस 19’, यहां पढ़ें सलमान खान के शो से जुड़ी हर अपडेट

माता-पिता बने मालविका और प्रणव

अपनी बेटी के आने की खबर की घोषणा करते हुए मालविका और प्रणव ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर किया। उन्होंने गुब्बारों वाला एक प्यारा सा पिंक कलर का पोस्टर शेयर किया, जिस पर लिखा था, “पिंक धनुष, नन्हे पैर की उंगलियां और उमड़ता प्यार। इस दुनिया में आपका स्वागत है, बेबी 23.08.2025। मालविका और प्रणव।” इसके अलावा उन्होंने कैप्शन में लिखा कि हमारे दिलों से लेकर हमारी बाहों तक, हमारी बच्ची आ गई है।

2023 में हुई शादी

मालविका राज ने 29 नवंबर, 2023 को अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में बिजनेसमैन प्रणव बग्गा से गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की। शादी से पहले दोनों दस साल से ज्यादा समय तक रिलेशनशिप में रहे थे। एक्ट्रेस ने इसी साल मई में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए कई तस्वीरें शेयर की थी।

कौन हैं मालविका राज?

मालविका राज बग्गा एक इंडियन एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जिन्होंने साल 2001 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में यंग पूजा (पू) का किरदार निभाया था। उनके पिता बॉबी राज एक फिल्म निर्माता हैं और उनकी मां रीना राज एक फिल्म निर्माता हैं। वह वरिष्ठ अभिनेत्री अनीता राज की भतीजी भी हैं और उनकी एक बहन सोनाक्षी राज हैं, जो एक फैशन डिजाइनर हैं।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ से मिली पहचान तो पहलगाम हमले पर Tanya Mittal ने दिया था विवादित बयान, जानें कौन हैं Bigg Boss 19 में नजर आने वाली युवा मिलेनियर