साउथ सुपरस्‍टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्‍म ‘कबाली’ शुक्रवार को रिलीज हो गई। फैंस के बीच इस फिल्‍म को लेकर पागलपन के हद तक क्रेज नजर आया। हालांकि, अधिकतर फिल्‍म समीक्षकों को यह फिल्‍म प्रभावित करने में नाकाम रही है। कुछ ने फिल्‍म को बेहद स्‍लो करार दिया है तो कुछ का कहना है कि फिल्‍म में रजनीकांत के अलावा देखने लायक कुछ भी नहीं है। इंडियन एक्‍सप्रेस की समीक्षक शुभ्रा गुप्‍ता ने इस फिल्‍म को महज 1.5 स्‍टार दिए हैं। वहीं, टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने 3 स्‍टार, हिंदुस्‍तान टाइम्‍स ने 3 स्‍टार, इंडिया टुडे ने 3 स्‍टार, एनडीटीवी ने 2.5 स्‍टार दिया है।

बेंगलूरु में एक फैन ने अपने शरीर पर रजनीकांत की तस्वीर पेंट करवा ली। (Photo Source: Reuters)

फैंस पर नहीं कोई असर
रजनीकांत के फैंस समीक्षा पढ़कर उनकी फिल्‍म देखने नहीं जाते। फिल्‍म को देखने के लिए दर्शकों में जिस तरह का जुनून देखने को मिल रहा है, कम से कम उससे तो यही लगता है। चेन्‍नई में सुबह चार बजे से ही शो शुरू हो गए। रजनीकांत के फैंस देर रात से ही थिएटर के भीतर और बाहर मौजूद थे। लोग गाजे बाजे के साथ फिल्‍म देखने पहुंचे। पूरे शहर में रजनीकांत के कटआउट लगाए गए। बेंगलुरु में कुछ फैंस तो उनकी तस्‍वीर को दूध से नहलाते भी नजर आए। कई स्थानों पर कुछ लोगों और संस्थानों द्वारा सारी टिकट बुक करवा लेने की वजह से कुछ प्रशंसक नाराज भी दिखे। लेकिन व्यापक रूप से सिनेमा घरों के बाहर लोग खुश नजर आए। साउथ के कुछ शहरों में तो प्राइवेट कंपनियों ने छुट्टी रखी ताकि कर्मचारी फिल्‍म देख सकें।

सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस ने कबाली की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद में ड्रंम बजाकर और डांस करके खुशी मनाई। (Photo Source: AP)

READ ALSO

Kabali फिल्म पर अपने बस ड्राइवर दोस्त के रिव्यू का इंतजार कर रहे हैं रजनीकांत

Kabali: पर्दे के पीछे भी है दलितों का दमदार रोल

Kabali: रजनीकांत के फैंस ने मूवी रिलीज होने कुछ इस तरह मनाई खुशी

Kabali Movie Review: रजनीकांत के डायलॉग्स बार-बार खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर करते हैं

Kabali Fever: इन तस्‍वीरों में देखिए रजनीकांत को लेकर उनके फैंस का क्रेज