एक्टर हर्ष वर्धन कपूर को अनिल कपूर का बेटा होने को लेकर काफी ट्रोल किया जाता है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कम ही फिल्में की हैं, लेकिन सभी में उनके किरदार को सराहा गया है। हर्ष वर्धन के करियर की तुलना उनके पिता से की जाती है और इसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया जाता है।

हर्ष वर्धन भी पीछे नहीं रहते और ट्रोल करने वालों को मुंह तोड़ जवाब देते हैं। हाल ही में उन्हें एक यूजर ने कहा था कि वह अपने पिता के पैसे पर ऐश करते हैं, इसका जवाब उन्होंने अपने तरीके से दिया है।

उन्हें ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा था, “कभी एक ढंग की फिल्म कर ले, कब तक बाप के पैसे पर स्नीकर्स खरीदता रहेगा।” इस यूजर को हर्ष वर्धन ने करारा जवाब देते हुए लिखा, “मैं तुम्हारी फिल्म कहां देख सकता हूं? तुमने कितनी फिल्में की हैं? मैंने ‘रे’, ‘थार’, ‘भावेश जोशी, एके वर्सेस एके और ‘मिर्जिया’ की है। तुम कौन हो? एक फालतू लूजर जो ट्विटर पर बस कड़वाहट फैलाता है…”

डेविड बेकहम संग फोटो खींचने पर भी हुए थे ट्रोल

वर्ल्ड कप 2023 के वक्त लीजेंडरी फुटबॉलर डेविड बेकहम भारत आए थे। इस दौरान बॉलीवुड ने उनके साथ तस्वीरें शेयर की थी। सोनम कपूर ने अपने घर पर बेकहम के लिए पार्टी रखी थी, जिसमें मलाइका, करिश्मा, अर्जुन कपूर समेत तमाम लोग शामिल हुए थे। हर्ष वर्धन ने भी फुटबॉलर के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी, जिसके लिए उन्हें ट्रोल कर दिया गया था। उस वक्त भी हर्ष ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था। एक यूजर ने उनकी तस्वीर पर लिखा था,”उसने पूछा नहीं कि तू है कौन?” हर्ष वर्धन ने इसके जवाब में लिखा था,”भाई वो मेरे घर आया…तू कौन है?”

बता दें कि हर्ष वर्धन ने साल 2016 में अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी बहन सोनम कपूर बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस बन चुकी हैं। ऐसे में हर्ष वर्धन को सोनम और अनिल कपूर के नाम से खूब ट्रोल किया जाता है। हालांकि इसका उनपर कोई असर नहीं पड़ता, बल्कि वह ट्रोल करने वालों की जमकर क्लास लगाते हैं।