बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन 9.77 करोड़ की कमाई की है। फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 38.87 करोड़ रुपए कमाए हैं। ऋतिक और यामी गौतम स्टारर इस फिल्म ने बुधवार को अपने ओपनिंग डे पर 10.43 करोड़ कमाए। गुरुवार को फिल्म ने अब तक के सबसे ज्यादा 18.63 करोड़ रुपए कमाए और शुक्रवार को फिल्म महज 9.77 करोड़ का आंकड़ा ही छू सकी। शनिवार और रविवार को फिल्म का कलेक्शन बढ़ने की उम्मीदें हैं। वीकेंड फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाला मौका माना जाता है। देखना यह होगा कि संजय गुप्ता निर्देशित यह फिल्म राहुल ढोलकिया की फिल्म को बीट कर पाएगी या नहीं।

बुधवार यानि 25 जनवरी को राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में रईस की टीम की आलोचना की थी। उनका कहना था कि रईस की तुलना में हमें कम स्क्रीन मिली हैं। इससे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर प्रभाव पड़ना लाजिमी है। बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों की कमाई के बारे में बात करें तो काबिल को पीछे छोड़ते हुए रईस काफी आगे निकल गई है। शाहरुख की फिल्म पहले दिन कई जगहों पर हाउसफुल रही। 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े स्टार्स की फिल्में एक साथ रिलीज हुईं। गणतंत्र दिवस पर जहां शाहरुख खान की रईस आई वहीं ऋतिक रोशन की काबिल रिलीज हुई है।

काबिल एक अंधे कपल की कहानी है। एक कपल जो शांति से अपनी जिंदगी जीना चाहता है लेकिन कुछ अराजक तत्व उसके साथ नाइंसाफी करते हैं। रोहन का किरदार निभा रहे ऋतिक अपनी प्रेमिका यानि एक्ट्रेस यामी गौतम की हत्या का बदला लेता है। किस तरह से वह खुद को इस मिशन के लिए तैयार करते है और अपने दुश्मनों से यामी की मौत का बदला लेते हैं यही फिल्म की कहानी है। काबिल फिल्म में ऋतिक रोशन ने हीरो वाले सभी काम करते हुए किरदार पर अपनी पकड़ बनाए रखी है। फिल्म के डायरेक्टर संजय गुप्ता ने जिस तरह ये सीन डायरेक्ट किए हैं। देखने से बिल्कुल भी अविश्वसनीय नहीं लगते। मतलब कि जब आप इन्हें पर्दे पर देखेंगे आपको कुछ भी नकली नहीं लगेगा। फिल्म में ऋतिक यानि रोहन एक डबिंग आर्टिस्ट हैं।