प्रभास स्टारर आदिपुरुष ट्रोलर्स के निशाने पर है। इसके टीजर के समय से शुरू हुआ हंगामा अब फिल्म की रिलीज के बाद भी लगातार जारी है। फिल्म में भगवान के किरदारों में दिखाए एक्टर्स की छपरी भाषा और टापोरी डायलॉग्स के कारण आदिपुरुष की चर्चा हर तरह हो रही है।

फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला को लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। कई सेलेब्स समेत राजनेता अब तक इस फिल्म पर निशाना साध चुके हैं। इस बीच बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने आदिपुरुष के स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर पर अपनी भड़ास निकाली है। उनका कहना है कि सेंसर बोर्ड ने ऐसी फ़िल्म को रिलीज़ कैसे होने दिया है।

नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट कर क्या कहा

नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मुंतशिर ने जो किया सो किया, सेंसर बोर्ड ने ऐसी फ़िल्म को रिलीज़ कैसे हो जाने दिया? क्या एक दो कौड़ी का घटिया लेखक और लीचड़ आदमी इतनी बड़ी संस्था पर इसलिए भारी पड़ गया क्योंकि वो सरकार का लाडला चाटुकार है?’

इसी के साथ लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का फिल्म को लेकर एक नया गाना आया है जो काफी वायरल हो रहा है। इस गाने में नेहार सिंह राठौर ने फिल्म आदिपुरुष का जिक्र करते हुए उसके राइटर यानि मनोज मुंतशिर पर तंज कसा है। इसके साथ ही उन्होंने अपने नए गाने में भगवान राम के नाम पैसा कमाने को लेकर भी निशाना साधा है।

मनोज मुंतशिर पर साधा निशाना

बता दें कि ‘आदिपुरुष’ के रिलीज होते ही नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट कर मनोज मुंतशिर पर निशाना साधती नजर आ रही हैं। नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्विटर पर पहले लिखा था कि कि ‘श्रीराम के नाम पर राजनीति करने और सरकार चलाने वाले लोग मनोज मुंतशिर को लीगल नोटिस कब भेज रहे हैं?

हिन्दू महाकाव्य रामायण और इसके पात्रों का अपमान करके करोड़ों जनभावनाओं को आहत करना क्या अपराध नहीं है? हिन्दू हितों के घोषित रक्षकों से अनुरोध है कि हिन्दू जनमानस का मजाक उड़ाकर सफल होने और पैसे कमाने की लालसा रखने वाले इस मौक़ापरस्त मुंतशिर को सबक सिखाएं।’