एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर. खान हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। चाहे वो राजनीति से जुड़ा मुद्दा हो या फिर कोई फिल्म, केआरके बेबाकी से अपनी बात कहते हैं। केआरके इन दिनों बॉलीवुड और खान एक्टर्स पर निशाना साधे हुए हैं। हाल ही में केआरके ने ट्विटर पर कहा कि खान एक्टर्स (आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान) की फिल्में इंडिया में नहीं चलने वाली।

केआरके ने ट्वीट में लिखा,”सारे खान एक्टर्स के फैंस को समझ लेना चाहिए कि अब खान एक्टर्स की फिल्म भारत में नहीं चलने वाली। क्योंकि ये खान एक्टर्स बूढ़े, घमंडी और कुछ अच्छा बुरा नहीं समझते। उनको बस लगता है कि करण जौहर और आदित्य चोपड़ा हिट फिल्में बना सकते हैं। इसलिए अब उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए।” केआरके के ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं।

एम शार ने केआरके को तंज कसते हुए लिखा,”अक्षय कुमार से खान पर आने में तुम्हारी असलियत नहीं बदलने वाली है।” मनोज फनी ने लिखा,”बेचारे सुपर फ्लॉप खान को जलन हो रही है, सुपरस्टार खान की सफलता देख कर।”

बायकॉट एंटीनेशनल बॉलीवुड कंप्लीटली नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”सारे खान को वो करना चाहिए जो अमिताभ बच्चन कर रहे हैं। कैरेक्टर रोल। लेकिन इन खानों के पास कैरेक्टर नहीं है। तो इन्हें रिटायर हो जाना चाहिए और तुर्की चले जाना चाहिए।” वहीं एक यूजर ने केआरके को लिखा,”हेटर्स कुछ भी कहे, प्लीज केआरके सर आप कभी रुकना नहीं। हमें आपके जैसा कोई चाहिए। लेकिन बस हवा में मत उड़ने लगना। जमीन से जुड़े रहना और हमारा मनोरंजन करते रहना।”

इससे पहले भी कसा करण जौहर और आदि चोपड़ा पर तंज

आपको बता दें कि केआरके ने बॉलीवुड को लेकर चल रहे बायकॉट ट्रेंड पर भी चुटकी ली है। केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ब्रेकिंग न्यूज-बॉलीवुड ने किया जनता का बायकॉट करने का फैसला। अब खुद ही बनाएंगे और खुद ही देखेंगे अपनी फिल्में। जनता फंसी दुविधा में,समझ नहीं आ रहा है कि मुस्कुराऐ कि हंसे!!

केआरके ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि हैरानी की बात ये है कि आज भी बॉलीवुड के लोग अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हैं। आज भी वे अपनी बकवास फिल्मों की विफलता के लिए जनता को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। क्योंकि ये मूर्ख आखिरी सांस तक खुद को जीनियस समझते हैं। आज भी बॉलीवुड और पीपीएल आदि चोपड़ा और करण जौहर को जीनियस कहते हैं।”