बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुरी इंडस्ट्री की एंट्री सियासी मैदान में हलचल मचा रही है। खेसारी लाल यादव छपरा से आरजेडी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान उनके तमाम बयान वायरल हो रहे हैं। उन्होंने अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने पावर स्टार पवन सिंह को नचनिया तक कह दिया। पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह जो काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हैं, उन्होंने खेसारी के इस बयान पर करारा जवाब दिया है।
भले ही ज्योति सिंह और पवन सिंह का रिश्ता सही नहीं चल रहा है, लेकिन किसी तीसरे का पवन सिंह को लेकर इस तरह का बयान देना उन्हें पसंद नहीं आया है। न्यूज़ 18 से बात करते हुए ज्योति सिंह ने खेसारी लाल यादव की इस बात की निंदा की है।
ज्योति ने कहा, “हर किसी का अपना एक प्रोफेशन है, पवन जी भी ऐसे ही अपना काम करते हैं। हर इंसान हार्ड वर्क करके आगे बढ़ता है। आप ऐसे ही किसी को नचनिया वगैरह नहीं कह सकते। ऐसे शब्दों से आप किसी को संबोधित नहीं कर सकते। बिल्कुल बुरा लगता है।”
यह भी पढ़ें: दिवाली पर अमिताभ बच्चन ने अपने स्टाफ को दिया ऐसा तोहफा, सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल
खेसारी सिंह को दिया जवाब
ज्योति ने खेसारी को लेकर आगे कहा, “आप नचनिया बोल रहे हैं तो आप तमाम कलाकारों को बेइज्जत कर रहे हैं, जबकि आप उन्हीं के गाने सुनते हैं। आपको भीड़ चाहिए होगी तो आप उन्हीं को बुलाएंगे। आपको चुनाव प्रचार करना हो, लोगों को इकट्ठा करने के लिए आप उन्हीं कलाकारों को बुलाते हैं। तो उन्हीं का आप कैसे अपमान कर सकते हैं। वो एक कलाकार हैं, लोगों को एंटरटेन करते हैं। आप उन्हें सिर्फ नचनिया के रूप में नहीं देख सकते हैं।”
यह भी पढ़ें: तलाक की खबरों के बीच जय भानुशाली ने शेयर किया वीडियो, माही विज ने किया पहला कमेंट
पवन सिंह संग अपने बिगड़े रिश्तों पर भी तोड़ी चुप्पी
ज्योति सिंह ने बताया कि उनका और पवन सिंह का तलाक का केस चल रहा है, मगर वो अब भी पवन सिंह की पत्नी हैं। वो कोशिश करेंगी कि पवन सिंह के साथ उनका तलाक ना हो। इसके बारे में बात करते हुए ज्योति भावुक हो गईं और बोलीं, “वो मेरे पति थे, पति हैं, पति रहेंगे। भले ही तलाक का केस फाइल किया गया है, लेकिन जब तक पेपर साइन नहीं हो जाता है, तब तक वो मेरे पति हैं। मैं एक भारतीय नारी हूं, हमारे यहां शादी का बहुत महत्व है। तो जब तक ऐसा कोई फैसला कोर्ट की तरफ से नहीं आ जाता है, तब तक वो मेरे पति ही रहेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “मैं पूरी कोशिश करूंगी कि तलाक ना हो। मैं पवन जी के नाम से जानी जाती हूं। लोग मुझे पवन जी की पत्नी बोलते हैं, मेरी पहचान ही वो हैं। तो मैं पत्नी उनकी आज भी हूं।”
