भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का विवाद काफी समय से चल रहा है। दोनों के तलाक का केस आरा कोर्ट में चल रहा है। पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह पर आरोप लगाया है कि वो विधायक बनने के लिए यो सब कर रही हैं। वहीं ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर मेंटल टॉर्चर और अबॉर्शन के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। ज्योति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन सिंह पर तमाम आरोप लगाए हैं, इतना ही नहीं उनका ये भी कहना है कि शादी के बाद भी पवन सिंह और अक्षरा सिंह का अफेयर था।

ज्योति ने मीडिया के सामने बात करते हुए बताया कि पवन सिंह के पास एक ऑडियो मैसेज आया था और उसी के बाद उन्होंने उनके साथ रिश्ता खत्म किया। उनका कहना है कि पवन उन्हें अबॉर्शन के लिए गोलिया खिलाया करते थे। ज्योति सिंह का कहना है कि पवन सिंह बोल रहे हैं वो बच्चे के लिए तरस गए। लेकिन अगर वो बच्चे के लिए तरस रहे हैं तो वो ज्योति को दवाई नहीं खिलाते। पावर स्टार की पत्नी का कहना है कि वो जब भी प्रेग्नेंट हुईं, हर बार उन्हें गोली खिला दी गई और अगर वो इसके खिलाफ बोलती थीं तो उन्हें टॉर्चर किया जाता था। ज्योति ने बताया कि उनको इतना टॉर्चर किया जाता था कि उन्होंने तंग आकर 25 नींद की गोलियां खा ली थी।

ज्योति ने बताया कि एक रात जब उन्होंने 25 नींद की गोलियां खाई थी तो पवन सिंह के भाई रानू और उनकी टीम ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था। ज्योति को पूछा गया कि उन्हें कभी अपने पति और किसी अन्य लड़की के रिश्ते के बारे में पता चला? इसपर उन्होंने कहा कि शादी के वक्त ही उनके पिता ने बोल दिया था कि वो एक आम आदमी से शादी नहीं कर रही हैं, उनकी शादी स्टार से हो रही है और उन्हें बहुत कुछ एडजस्टमेंट करने होंगे। इसलिए उन्होंने पवन सिंह से ज्यादा सवाल जवाब नहीं किए।

यह भी पढ़ें: ‘अंगूठी की तरह पहन लो और राधा-राधा-राधा…’, प्रेमानंद महाराज ने एल्विश यादव को दी नाम जपने की सलाह

ज्योति ने बताया कि शादी के बाद कई चीजें हुई जो एक पत्नी के लिए सहन करना नामुमकिन है। उन्होंने बहुत कुछ देखा लेकिन पवन सिंह से इसके बारे में बात नहीं कर पाईं, क्योंकि उन्हें ये ही याद दिला दिया जाता था कि उनकी शादी एक स्टार से हुई है। अक्षरा के साथ पवन सिंह के रिश्ते पर ज्योति ने कहा कि उनकी शादी के बाद भी वो एक दूसरे के संपर्क में थे, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए।

यह भी पढ़ें: सैफ अली खान का खुलासा: चाकू हमले में बेटे जहांगीर को भी लगी हल्की चोट, बोले- ‘हमलावर के पास दो चाकू थे

बता दें कि हाल ही में अक्षरा सिंह ने पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि समाज की हर महिला को आगे बढ़ना चाहिए और ज्योति सिंह भी अच्छा काम कर रही हैं। अक्षरा सिंह ने ज्योति सिंह की राजनीतिक पारी के लिए भी शुभकामनाएं दीं। अक्षरा ने कहा, “हर महिला को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए”।