Junglee, Notebook, Gone Kesh Movie Review and Rating: इस हफ्ते (29 मार्च) तीन फिल्म रिलीज हुई हैं। जंगली, नोटबुक और गॉन केश। ये तीनों फिल्में ही किसी बड़ी स्टार कास्ट की नहीं लेकिन ये फिल्में दर्शकों के लिए इंट्रस्टिंग सब्जेक्ट लेकर आई हैं। फिल्म जंगली में एक्टर Vidyut Jammwal हाथियों और जंगल के बीच दिखाई दे रहे हैं। नोटबुक फिल्म से दो नए कलाकार सिनेमा की दुनिया में कदम रख रहे हैं- Pranutan Bahl और Zaheer Iqbal, वहीं तीसरी फिल्म है श्वेता त्रिपाठी की- गॉन केश। ये फिल्म दर्शकों के लिए बेहद इंट्रस्टिंग सब्जेक्ट और नए पन के साथ बड़े पर्दे पर आई है। कैसा है इन फिल्मों का सिनेमाघरों में हाल? दर्शक किस हद तक पसंद कर रहे हैं इस हफ्ते रिलीज हुई इन फिल्मों को? कौन सी फिल्म दर्शकों को सबसे ज्यादा भा रही है। वहीं सेलेब्स और क्रिटिक्स इन फिल्मों को देख क्या रिव्यू दे रहे हैं, जानिए:-
Junglee, Notebook, Gone Kesh Movie Review: जंगली, नोटबुक या गॉन केश कौन सी फिल्म है रेस में आगे, जानें पब्लिक-सेलेब्स रिएक्शन
Junglee, Notebook, Gone Kesh Movie Review and Rating: फिल्म जंगली में एक्टर Vidyut Jammwal हाथियों और जंगल के बीच दिखाई दे रहे हैं। नोटबुक फिल्म से दो नए कलाकार सिनेमा की दुनिया में कदम रख रहे हैं- Pranutan Bahl और Zaheer Iqbal, वहीं तीसरी फिल्म है श्वेता त्रिपाठी की...
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

TOPICSEntertainment News
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा मनोरंजन समाचार (Entertainment News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 29-03-2019 at 09:39 IST
विद्युत जामवाल की फिल्म में दर्शक एक्टिंग की खूब तारीफें कर रहे हैं। फिल्म में विद्युत जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। फिल्म में उनके एक्शन सीन्स कमाल के हैं।
फिल्म दर्शकों के बीच काफी पसंद की जा रही है। माना जा रहा है कि फिल्म नोटबुक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। ओपनिंग डे पर ये फिल्म 1.5 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। रोमांटिक ड्रामा को काफी पसंद किया जा रहा है।
इस फिल्म के रिव्यूज काफी अच्छे आ रहे हैं। फिल्म दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब सिद्ध होती है। चक रसेल के डायरेक्शन में बनी 'जंगली' शुरू से लेकर अंत तक दर्शकों को बिजी रखती है।
फिल्म में श्वेता त्रिपाठी मेन रोल में हैं। एनाक्षी बनीं श्वेता त्रिपाठी एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो एलोपेशिया जैसी रेयर बीमारी से पीड़ित है। इस बीमारी में उसे अपने बालों को गंवाना पड़ता है।
निर्देशक कासिम खालो की फिल्म 'गॉन केश' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म की कहानी बेहद संजीदा ढंग से बुनी गई है..
फिल्म समीक्षकों के मुताबिक नोटबुक (Notebook) एक बेहतरीन फिल्म है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करेगी।
इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। वहीं इस फिल्म का नाम सलमान के साथ जुड़ा है। ऐसे में दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हैं।
फिल्म नोटबुक के जरिए प्रनूतन (Pranutan) के साथ जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) ने बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा है। ये फिल्म सलमान खान की है। ऐसे में दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए पहुंच रहे हैं।
विद्युत जामवाल की फिल्म 'जंगली' 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह कहानी जानवरों के डॉक्टर राज नायर(विद्युत जामवाल) की है।
फिल्म नोटबुक सलमान खान के प्रोडक्शन (Salman Khan Production)के बैनर तले बनी फिल्म है। इस फिल्म से एक्ट्रेस नूतन की पोती बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
इस हफ्ते रिलीज हुई श्वेता त्रिपाठी की फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जो सिर्फ 16 साल की है उसके सपने बहुत बड़े हैं, वह बड़े मंच पर डांस करना चाहती है। तभी उसकी जिंदगी में एक मोड़ आता है। उसे खुद के बारे में एक सच्चाई पता चलती है जो उसे अंदर तक हिला देती है।