Top OTT Releases in June 2023: अगर आप फिल्म लवर्स हैं तो ये महीना आपके लिए काफी बेहतरीन साबित होने वाला है। क्योंकि जून 2023 में कई शानदार फिल्में रिलीज की लिस्ट में हैं। इसमें प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ से लेकर सनी देओल की ‘गदर’ और बहुचर्चित वेब सीरीज ‘असुर 2’ शामिल हैं। ऐसे में आइए आपको बताते हैं ओटीटी से लेकर सिनेमाघरों में कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

‘असुर 2’

जून 2023 महीने की शुरुआत अरशद वारसी की बहुचर्चित वेब सीरीज ‘असुर 2’ (Asur 2) से हुई। इसका पहला एपिसोड 1 जून यानी कि आज रिलीज किया जा चुका है। इसकी जियो सिनेमा पर फ्री में स्ट्रीमिंग की जा रही है। इसका हर एपिसोड हर दिन रिलीज किया जाएगा। वेब सीरीज के फर्स्ट एपिसोड को दर्शकों की ओर से शानदार रिस्पांस भी मिल रहा है।

‘जरा हटके जरा बचके’

विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के जरिए इनकी जोड़ी पहली बार पर्दे पर साथ में दिखाई देने वाली है। इसकी कहानी शादीशुदा जिंदगी पर केंद्रित है।

‘मेनिफेस्ट सीजन 4’

मेनिफेस्ट सीजन 4 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से 2 जून को रिलीज किया जाएगा। ‘मेनिफेस्ट सीजन 4 की कहानी एक कमर्शियल एयरलाइनर के यात्रियों इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे साढ़े पांच साल पहले मृत घोषित लोग अचानक से लौटने लगते हैं।

‘ब्लडी डैडी’

अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ में शाहिद कपूर के साथ रोनित रॉय, संजय कपूर और डायना पेंटी ने लीड रोल प्ले किया है। साथ ही मूवी में शाहिद को आप एक्शन मोड में देखेंगे। इसे 9 जून को रिलीज किया जाएगा। इसे आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं।

‘आदिपुरुष’

प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहा है। इसमें सैफ अली खान लंकेश रावण के रोल में दिखाई देने वाले हैं। इसे 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

‘मैदान’

अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘मैदान’को 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। एक्टर की आने वाली फिल्म मैदान 1952-1962 के बीच भारतीय फुटबॉल के गोल्डन ऐरा पर आधारित है।

‘सत्यप्रेम की कथा’

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को 29 जून को रिलीज किया जाएगा। दोनों की जोड़ी को ‘भूल भुलैया 2’ के बाद दूसरी बार साथ में इस मूवी के जरिए देखा जाएगा। इसे समीर विद्वान ने निर्देशित किया है।