बॉलीवुड एक्टर और क्रिटिक कमाल आर.खान (केआरके) ने शाहरुख खान पर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने एक ट्वीट किया और तस्वीर शेयर की। इस फोटो में शाहरुख खान, सलमान खान के आगे हाथ जोड़कर झुके नजर आ रहे हैं।

फोटो के साथ केआरके ने लिखा, ”मेरा निजी तौर पर मानना ​​है कि जब शाहरुख 50 साल के थे तभी उनका करियर खत्म हो गया था। और अब वह 60 साल के हो गए हैं। कोई भी स्टार इतना कभी नहीं झुकेगा। पुष्पा ने भी कहा था- झुकेगा नहीं साला…।”

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब केआरके ने शाहरुख खान को घेरा है। इससे पहले शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ को लेकर भी उनपर वार कर चुके हैं। हालांकि इस ट्वीट के बाद केआरके सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए। तमाम लोग उनकी खिंचाई करने लगे।

एवी नाम के यूजर ने लिखा, ” मैं उनसे नफरत नहीं करता पर हर चीज की उम्र होती है। सर को दंगल, एयरलिफ्ट, गुड न्यूज जैसी परिपक्व फिल्म करनी चाहिए थी। न कि 60 साल की उम्र में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की नकल।” दूसरे ट्वीट में यूजर ने लिखा, ‘सलमान, आमिर और अक्षय अभी भी रूल कर रहे हैं और एसआरके की फिल्म 100 करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाती।”

एक यूजर ने लिखा, ”उनकी फिल्म की पसंद सही नहीं है। 90 का रोमांस इस वक्त की पीढ़ी को नहीं जमता। उन्हें डर, बाजीगर जैसी फिल्में करनी चाहिए। जिसके लिए उन्हें पसंद किया गया था।”

बता दें कि शाहरुख की फिल्म पठान को लेकर आजकल चर्चा तेज है। इसी फिल्म को लेकर केआरके लगातार उनपर हमला कर रहे हैं। इससे पहले वो शाहरुख की फिल्म को लेकर भविष्यवाणी कर चुके हैं। उन्होंने शाहरुख की फिल्म को डब्बा करार देते हुए कहा था कि ये फ्लॉप होने वाली है।

बता दें शाहरुख की फिल्म पठान का ट्रेलर 2 मार्च को रिलीज हो चुका है। यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित की है। इस फिल्म में शाहरुख का लुक काफी अलग है। उनके साथ-साथ जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया आदि भी नजर आने वाले हैं।