बॉलीवुड की दुनिया में जूही चावला का नाम टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल किया जाता है। एक्ट्रेस आज 58 साल की हो गई हैं। फिल्मों के लिहाज से बात करें, तो उन्होंने बी टाउन के ज्यादातर पॉपुलर एक्टर्स के साथ हिट फिल्में दी हैं। संपत्ति के मामले में भी अभिनेत्री ज्यादातर यंग एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं। फिल्मी गलियारों में जूही चावला से जुड़े किस्सों का खूब जिक्र चलता है। बेहद कम लोग जानते हैं कि बीआर चोपड़ा की महाभारत में उन्हें द्रौपदी का किरदार ऑफर हुआ था। सवाल खड़ा होता है कि आखिर उन्होंने इस धाराविहक से क्यों किनारा कर लिया था।

महाभारत में रूपा गांगुली ने द्रौपदी का रोल निभाया और इससे उन्हें घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल हुई, लेकिन यह रोल जूही चावला को ऑफर हुआ था और उनके ठुकराने के बाद ही रोल रूपा की झोली में गिरा। मेकर्स के साइन करने के बाद भी जूही चावला ने एक खास वजह के चलते इस रोल को करना सही नहीं समझा था।

फिल्मी सितारों के पास अक्सर एक साथ कई प्रोजेक्ट्स होते हैं और उन्हें चुनाव करना पड़ता है कि उस समय उनके लिए कौन-सा रोल ज्यादा जरूरी है। जूही चावला के फैंस जानते हैं कि कयामत से कयामत फिल्म में उन्होंने तारीफ के काबिल काम किया। इस फिल्म से पहले उन्हें द्रौपदी का किरदार ऑफर हुआ, लेकिन जब नासिर हुसैन ने उन्हें दोनों में से किसी एक का चयन करने के लिए कहा, तो एक्ट्रेस ने बीआर चोपड़ा से बात की। उनके सुझाव के बाद ही जूही चावला ने धारावाहिक की जगह फिल्म को चुन लिया।

यह भी पढ़ें: ‘ECI भाजपा को कभी नहीं हारने देगा’, बिहार चुनाव के नतीजे से पहले केआरके ने किया बड़ा दावा

‘कयामत से कयामत तक’ फिल्म के सुपहिट होने के बाद एक्ट्रेस ने एक के बाद एक हिट फिल्मों में काम किया। इसके बाद एक्ट्रेस ने चांदनी, स्वर्ग, हम हैं राही प्यार के, यह बॉस और इश्क जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया। जूही ने अपनी एक्टिंग और हुस्न का जलवा मूवी के जरिए दिखाया और फैंस ने उनके काम की हमेशा सराहना की है। यही कारण है कि सिनेमा लवर्स और प्रशंसक आज भी उनके प्रोजेक्ट्स को लेकर एक्साइटेड रहते हैं।