बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में शाहरुख खान की फिल्म जब हैरी मेट सेजल को पछाड़ने के बाद वरुण धवन की फिल्म जुड़वा अब साल 2017 की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन गई है। यह फिल्म अब वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की टॉप 10 लिस्ट में शुमार हो गई है। डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म की परफॉर्मेंस से ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श काफी प्रभावित हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- जुड़वा 2 का आकर्षक वीकेंड। इससे एक बार फइर साबित हो गया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई फिल्में कभी बेकार नहीं जाती।
अपने दूसरे ट्विट मे तरण आदर्श ने कहा- वरुण ने बिल्कुल ठीक फेंकते हुए लगातार दो दिनों तक 20 करोड़ रुपए की कमाई की है जो किसी एक्टर के लिए बहुत रेयर होता है। तीसरे ट्विट में कहा- जुड़वा 2 के जबर्दस्त परफॉर्मेंस ने बता दिया है कि फिल्म निर्माताओं को भारत के ज्यादातर लोगों के लिए फिल्म बनानी चाहिए ना कि विशेष शहरों या प्लेक्स के लिए। कोईमोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार जुड़वा 2 इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 5वें स्थान पर है। जहां अभी तक यह साफ नहीं है कि क्या जुड़वा 2 की परफॉर्मेंस के जरिए वरुण सलमान खान को पीछे छोड़ पाएंगे या नहीं। लेकिन अभी तक फिल्म इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार्स अक्षय कुमार और शाहरुख खान को वो कमाई के मामले में पीछे छोड़ चुके हैं।
#BoxOffice @Varun_dvn 's #Judwaa2 crosses ₹ 75 cr mark… Fri 16.10 cr, Sat 20.55 cr, Sun 22.60 cr, Mon 18 cr. Total: ₹ 77.25 cr.
— BollyHungama (@Bollyhungama) October 3, 2017
The ROCKING biz of #Judwaa2 hammers the fact that Studios/filmmakers need to make films for pan India audience, not for select cities/plexes
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 2, 2017
Varun hits the ball out of the park… ₹ 20 cr biz on two consecutive days – a rare feat that very few actors can boast of… #Judwaa2
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 2, 2017
जुड़वा 2 में तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडिस ने अलिश्का और समारा नाम की लड़की का किरदार निभाया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म 75 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। जिस तरह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस कर रही है उससे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। यह फिल्म 1997 में आई सलमान खान की फिल्म की सीक्वल है।
The SMASHING opening weekend biz of #Judwaa2 proves yet again that well-made mass entertainers will never go out of fashion!
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 2, 2017
Top 5 openers – 2017:
1 #Baahubali2 ₹ 41 cr
2 #Tubelight ₹ 21.15 cr
3 #Raees ₹ 20.42 cr
4 #Judwaa2 ₹ 15.55
5 #JHMS ₹ 15.25 cr
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) September 30, 2017
फिल्म ने शाहरुख खान की फिल्म जब हैरी मेट सेजल के पहले दिन की कमाई (15.25करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा इस साल रिलीज हुई अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी की फिल्म जॉली एलएलबी-2 रईस, काबिल, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, बादशाहो और जग्गा जासूस जैसी फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।