Judgementall Hai Kya Box Office Collection Day 5: कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी रफ्तार पकड़ ली थी। वीकेंड के अलावा फिल्म का वीक डेज में भी अच्छा प्रदर्शन जारी है। माना जा रहा है कि फिल्म ने अपने बजट के आंकड़े को भी पार कर लिया है। अपनी लागत वसूलने के बाद फिल्म पर हिट का तमगा लग गया है।
दिन के हिसाब से कमाई की बात करें तो ‘जजमेंटल है क्या’ ने पहले दिन (26 जुलाई) को 5 करोड़ 40 लाख रुपए का बिजनेस किया था। वहीं फिल्म ने दूसरे दिन ( 27 जुलाई) को 8 करोड़ 2 लाख रुपए की कमाई की। तीसरे दिन (28 जुलाई) को फिल्म 8 करोड़ 62 रुपए का बिजनेस करने में सफल रही थी। चौथे दिन (29 जुलाई) फिल्म ने 7 करोड़ रुपए के आसपास कलेक्शन किया था। ट्रेड पंडितों के मुताबिक, फिल्म ने 30 जुलाई को करीब 5 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने में सफल रही है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 30 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है।
राजकुमार राव की पिछली रिलीज की तुलना में ‘जजमेंटल है क्या’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। पिछली रिलीज एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित रही थी। वहीं कंगना की फिल्म मणिकर्णिका ने रिलीज के पहले दिन 8 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया था। मर्डर मिस्ट्री पर आधारित जजमेंटल है क्या को बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 से टक्कर मिल रही है। सुपर 30 के अलावा बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की डब फिल्म द लॉयन किंग और शाहिद कपूर की कबीर सिंह भी कमाई कर रही है। ऐसे में ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि कंगना की फिल्म की कमाई पर अन्य रिलीज ने भी असर डाला है।