Crime Thriller Movie On Prime Video: अगर आप कॉमेडी, हॉरर फिल्में देख-देख कर बोर हो गए हैं और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ बेहतरीन कंटेंट की तलाश कर रहे हैं, तो चलिए आपको डिजिटल प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर मौजूद उन मूवीज के बारे में बताते हैं, जो आपका वीकेंड स्पेशल बना सकती हैं। इन मूवीज में आपको भर-भर कर क्राइम-थ्रिलर देखने को मिलने वाला है। ऐसे में अगर आप इस जॉनर की मूवीज देखना पसंद करते हैं तो यह आपको यक़ीनन पसंद आने वाली हैं।
रहस्य (Rahasya)
साल 2015 में रिलीज हुई मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म ‘रहस्य’ को मनीष गुप्ता ने डायरेक्ट किया था और इस मूवी में केके मेनन, टिस्का चोपड़ा, आशीष विद्यार्थी, मीता वशिष्ठ और अश्विनी कालसेकर हैं समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। फिल्म की कहानी में देखने को मिलता है कि एक डॉक्टर पर अपनी ही बेटी की हत्या का आरोप लगा है। कैसे वह खुद को निर्दोष साबित करेगा, यही इसमें देखने को मिलने वाला है, लेकिन इस दौरान इसमें सस्पेंस का भरपूर डोज मिलेगा। आईएमडीबी पर मूवी को 7.5 की रेटिंग मिली है और इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
कोल्ड केस (Cold Case)
2 घंटे की इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म ‘कोल्ड केस’ में दर्शकों को भर-भर कर थ्रिलर, सस्पेंस देखने को मिलेगा। सिर्फ इतना ही नहीं, ये मूवी आपको डर का एहसास भी कराएगी। साल 2021 में रिलीज हुई ये फिल्म साउथ सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फिल्म में सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन अहम भूमिका में दिखाई दिए हैं। इसकी कहानी की बात करें, तो एक मछुआरे को समुद्र किनारे मरे हुए इंसान की खोपड़ी मिलती है, जो 25 से 30 साल की ईवा मारिया नामक लड़की का होता है। जो पुलिस ऑफिसर इस केस की जांच करता है, उसके सामने कई चुनौतियां आती हैं। इस मूवी को आईएमडीबी पर 6.1 की रेटिंग मिली है, जिसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
जोसफ (Joseph)
‘जोसफ’ भी थ्रिलर फिल्म है, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस मूवी में जोजू जॉर्ज ने भूमिका निभाई है। इस मूवी की कहानी की बात करें, तो यह एक रिटायर्ड पुलिसकर्मियों पर बनी है, जो एक केस में उलझ जाते हैं। फिल्म को एक बार शुरू करने के बाद आप इसे आखिर तक देखे बिना रह नहीं पाएंगे। इस मूवी को आईएमडीबी पर 8 रेटिंग मिली है, जो प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
मालिक (Malik)
‘मालिक’ भी साउथ की बेहतरीन फिल्मों में से एक है, जिसमें फहद फासिल समेत कई स्टार्स दिखाई दिए हैं। इस मूवी में क्राइम-थ्रिलर का भरपूर डोज मिलेगा। आईएमडीबी पर इस मूवी को 8 रेटिंग मिली है, जिसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
साइको (Psycho)
साल 2020 में रिलीज हुई ‘साइको’ मूवी भी थ्रिलर और क्राइम से भरपूर है, जो मिस्किन के डायरेक्शन में बनी है। यह मूवी एक अंधे शख्स की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। आईएमडीबी पर इसे फिल्म को 6 से ज्यादा रेटिंग दी गई है और इस प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
