अक्षय कुमार अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं। उनकी फिल्मे लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम कर रही हैं। उनकी हाल ही रिलीज फिल्म जॉली एलएलबी 2 भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म की दर्शक और समीक्षक दोनों ने तारीफ की है। साथ ही बुधवार को एक प्रेस कॉन्प्रेस करके फॉक्स स्टार के सीईओ विजय सिंह ने घोषणा की है कि इसका तीसरा पार्ट भी आएगा। फिल्म के कलेक्शन के बारे में ट्वीट करते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया, जॉली एलएलबी ने रिलीज के 12वें दिन दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 4.14 करोड़, शनिवार को 6.35 करोड़, रविवार को 7.24 करोड़, सोमवार को 2.48 करोड़, मंगलवार को 2.45 करोड़ कुल आंकड़ा 100.37 करोड़ की कलेक्शन कर ली है।
अक्षय की पिछले 13 महीने में ये चौथी फिल्म है जो 100 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी है। अक्षय अकेले हीरों है जो एक साल में इतनी सारी हिट फिल्में दे रहे हैं। उनका ये कारनामा उन्हें दूसरे हीरों से अलग बानाता है। जॉली एलएलबी से पहले अक्षय की एयरलिफ्ट, हाउसफुल 3 और रुस्तम भी 100 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही थी। 21 फरवरी को उन्होंने अपनी आगामी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा का एक फोटो पोस्ट करते हुए बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस साल अभी अक्षय और चार फिल्मों में नजर आएंगे। अक्षय नाम शबाना, टॉयलेट एक प्रेम कथा, रॉबोट-2 और पैडमेन में भी नजर आएंगे। अक्षय कुमार की इस सफलता से उनके प्रशंसक काफी उत्साहित और प्रसन्न हैं।
https://twitter.com/luckyrohra/status/834409179775430660
https://twitter.com/ccsuryawanshi01/status/834410067453698051
https://twitter.com/Resh302/status/834462026252562432
https://twitter.com/AkshaySolapurFC/status/834439771015503872
https://twitter.com/FilmyGalaxy/status/834461933629734912
अक्षय कुमार इस सदी के महानायक है। FOUR 100CR IN 13MONTHS BY AKKI ये एक इग्ज़ाम्पल मात्र है । इससे ऊपर वो बहुत अच्छे इंसान है । दिल से नमन ?
— Mr.Professor ? (@iMrProfessor) February 22, 2017
