Johny Lever News: कॉमेडी आइकन जॉनी लीवर (Johny Lever) भले ही अब बॉलीवुड फिल्मों में कम नजर आते हैं, लेकिन आज भी कॉमेडी के मामले में उन्हें कोई टक्कर नहीं दे सकता। एक वक्त था जब फिल्मों में लोग हीरो-हीरोइन की लव स्टोरी से ज्यादा जॉनी लिवर की कॉमेडी और पंच देखना पसंद किया करते थे। इस बारे में बात करते हुए जॉनी लिवर ने काफी बातें साझा की हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अब इंडस्ट्री के हालात पर उन्हें दुख होता है।
फिल्मों को लेकर जॉनी ने व्यक्त किया खेद
जॉनी लिवर ने कहा कि अब बॉलीवुड फिल्मों में ह्यूमर की कोई जरूरत नहीं रह गई है। पहले की फिल्मों में असली कॉमेडी हुआ करती थी, जो अब देखने को नहीं मिलती। अपने फिल्मी करियर के बारे में बात करते हुए कॉमेडियन व एक्टर जॉनी लिवर ने बताया कि कुछ एक्टर्स के कहने पर फिल्मों से उनके सीन हटा दिए जाते थे। जिससे जॉनी को दरकिनार किया जा सके।
खुद अपने डायलॉग तैयार करते थे जॉनी
ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में जॉनी ने अपनी फिल्मों के बारे में बात की। उन्होंने शाहरुख खान स्टारर ‘बाजीगर’ के बारे में कहा कि इस फिल्म के लिए कोई राइटर नहीं था। जिसका मतलब था कि उन्हें सभी कॉमेडी सीन खुद ही करने थे, और उन्होंने ये कर दिखाया। फिल्म में उनकी एक्टिंग और कॉमेडी को खूब पसंद किया गया था, इसके लिए उन्होंने सबको धन्यवाद किया।
जब उनसे पूछा गया कि अब वह फिल्मों में नजर क्यों नहीं आते? इसपर जॉनी ने कहा, “मैं काम ठुकरा देता हूं क्योंकि आजकल लेखन खराब है। आप बाजीगर की बात करते हैं… उस फिल्म का कोई राइटर नहीं था, सिर्फ मैं था। मैंने सभी पंच खुद से लिखे, वो अच्छे दिन थे, हम खूब मेहनत करते थे, लेकिन इन दिनों हमारे पास (हास्य) लेखक नहीं हैं।”
मेरे सीन एडिट करवा दिया करते थे एक्टर्स: जॉनी लिवर
जॉनी लिवर ने आगे कहा, “उस वक्त कॉमेडी को इज्जत दी जाती थी, लेकिन अब मुश्किल से ही फिल्मों में कॉमेडी होती है। उस वक्त मुझे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला करता था, मेरे सीन फिल्मों के हाइलाइट बना करते थे। कभी-कभी हीरो खतरा महसूस करते थे और मेरे सीन फिल्म से एडिट कर दिए जाते थे। वो मेरे सीन पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखते थे और इनसिक्योर हो जाते थे। वह राइटर को उनके लिए भी कॉमेडी सीन लिखने को कहने लगे थे। जिसके बाद राइटर्स ने कॉमेडी सीन बांटना शुरू कर दिया। जिससे मेरा किरदार कम होता गया। जो आप अब देख रहे हैं कि अब कॉमेडी खत्म हो गई है।”